मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री के नारे में जोड़ा ‘जय अनुसंधान’

जालंधर, 3 जनवरी (आईएएनएस)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्र को शीर्ष पर ले जाने के लिए शोध पर जोर देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री द्वारा दिए गए नारे ‘जय जवान, जय किसान’ में ‘जय अनुसंधान’ जोड़ दिया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शास्त्री जी के नारे ‘जय जवान, जय किसान’ में ‘जय विज्ञान’ जोड़ा था।

यहां 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस को अपने संबोधन में मोदी ने कहा भारत को अपने अनुसंधान आउटपुट पर जोर देना होगा।

उन्होंने कहा, “आज का नया नारा जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान व जय अनुसंधान है। मैं इसमें जय अनुसंधान जोड़ना चाहूंगा।”

उन्होंने कहा कि भारत से आने वाले रिसर्च पेपर की संख्या बढ़ी है।

मोदी ने कहा, “भारत ने प्राचीन समय से विश्व को शिक्षित किया है। अब समय आ गया है कि भारत अपने पहले के दर्जे को प्राप्त करे।”