मोदी सरकार का कश्मीर पर बड़ा फैसला, अमित शाह ने की कश्मीर से धारा 370 हटाने की सिफारिश

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – जम्मू कश्मीर को लेकर तमाम अटकलें समाप्त हो गई हैं। मोदी सरकार ने कश्मीर पर बड़ा फैसला लिया है। अब से थोड़ी देर पहले गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का प्रस्ताव पेश किया है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य का पुनर्गठन का प्रस्ताव रखा है। राज्यसभा में अमित शाह द्वारा धारा 370 हटाने की सिफारिश के करते ही सदन में हाहाकार मच गई।

अमित शाह के संकल्प पेश करने के बाद विपक्ष का हंगामा शुरू कर दिया। इसे सरकार का ऐतिहासिक फैसला बताया जा रहा है। राज्यसभा में अमित शाह के बयान से पहले कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को हाउस अरेस्ट किया गया है। ऐसे में गृह मंत्री को घाटी की स्थिति पर बयान देना चाहिए। इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वह हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्हें उनकी बात कहने दी जाए।