मोदी को जान से मरने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप

आरोपी ने दिल्ली पुलिस को भेजा ईमेल 
दिल्ली | समाचार ऑनलाइन 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी सीधे दिल्ली पुलिस कमिश्नर की ई-मेल आईडी पर भेजी गई है। इस ईमेल के आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मेल में नवंबर 2019 में मोदी को मरने की धमकी दी गयी है। एक लाइन के इस मेल में 2019 का जिक्र किया गया है, साथ ही दिन और महीने के बारे में भी बताया गया है। पुलिस का कहना है कि, यह मेल असम के किसी जिले से भेजा गया है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर की ई-मेल आईडी पर ये धमकी भरा संदेश भेजा गया है।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e2661a6a-ceb3-11e8-82dc-7978b89c4c24′]
दिल्ली पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुटी –
मेल मिलने के बाद ही पुलिस इसकी तफ्तीश में जुट गई है। हाल ही में भीमा-कोरेगांव हिंसा की जांच के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी पर जानलेवा हमले की साजिश का खुलासा हुआ था।  जांच के दौरान पुणे पुलिस को लेफ्ट संगठनों से जुड़े लोगों के बीच कुछ चिट्ठियां मिली थीं, जिसमें पीएम मोदी पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जैसी किसी घटना को अंजाम देने जैसी बात का जिक्र था। इस खुलासे के बाद पुलिस ने कुछ लोगों की गिरफ्तारियां भी की है।