सबरीमाला मंदिर में आने वाली महिलाओं के कर देंगे दो टुकड़े : कोल्लम थुलासी

कोल्लम : समाचार ऑनलाइन 
सबरीमाला मंदिर पर जब से सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के पक्ष में फैसला सुनाया है, तब से इस फैसले का काफी विरोध किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार अब सभी उम्र की महिलाएं मंदिर के अंदर जा सकती है। मंगलवार को अदालत ने पुर्नविचार याचिका पर सुनवाई करने से मना कर दिया था।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’479f6948-ceb2-11e8-8e68-efaca1c03a6e’]
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नेशनल अयप्पा डिवोटीज एसोसिएशन की अध्यक्ष शैलजा विजयन ने यह दलील दी थी कि पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने प्रतिबंध हटाने का जो फैसला दिया वह ‘पूरी तरह असमर्थनीय और तर्कहीन है’। इस मामले में मलयालम सिनेमा के अभिनेता कोल्लम थुलासी ने विवादित बयान दिया है। कोल्लम थुलासी ने कहा, ‘सबरीमाला मंदिर आने वाली महिलाओं के दो टुकड़े कर देंगे।  एक टुकड़े को दिल्ली तो दूसरे को तिरुवनंतपुरम में स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय पर फेंक दिया जाएगा’।
[amazon_link asins=’B00HT03SJY,B00YEJYSEM,B007E9INFO,B079Q17Z29,B00PS8DUJW,B00L341H1I,B07B54DPGM,B016BVZCEK,B079PSW614′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’65ae6a7e-ceb2-11e8-be3e-9f68fae6da65′]
राज्य की वामपंथी सरकार ने अदालत के फैसले को लागू करने का फैसला किया था। जिसके खिलाफ बुधवार को हिंदू संगठनों ने रैली का आयोजन किया और सड़कें जाम कर दी। इस रैली में महिलाएं भी थी जो सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहीं थी।