नफरती सोच वाले इस शख्स के भी फॉलोअर्स हैं मोदी के मंत्री  

नई दिल्ली: मुस्लिम ड्राइवर का हवाला देते हुए ओला कैब की बुकिंग कैंसिल करने वाले अभिषेक मिश्रा के ट्विटर पर करीब 14 हजार फॉलोअर हैं,जिनमें रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान और संस्कृति मंत्री महेश शर्मा जैसे कई बड़े नाम भी शामिल हैं। गौरतलब है कि हाल ही में अभिषेक ने ओला कैब की बुकिंग को महज इसलिए कैंसिल कर दिया था क्योंकि उस ओला कैब का ड्राइवर मुस्लिम था। इसके बाद उसने घटना के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसे लेकर अब बहस छिड़ गई है। अभिषेक मिश्रा खुद को विश्व हिंदू परिषद से जुड़ा हुआ बताता है।  अभिषेक ने अपने पोस्ट में लिखा है कि  मैंने ओला कैब कैंसिल कर दी, क्योंकि मैं जिहादी को अपना पैसा नहीं देना चाहता। उसने जो स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है, उसमें ड्राइवर का नाम मसूद आलम दिख रहा है।

अच्छे से पेश आएं
हालांकि, अभिषेक मिश्रा के ट्वीट के जवाब में शनिवार की शाम को ओला कैब ने कहा, ‘ओला भी बिल्कुल हमारे देश की तरह ही एक धर्मनिरपेक्ष है। हम जाति, धर्म, लिंग या पंथ के आधार पर अपने ड्राइवर, कर्मचारी और ग्राहकों के साथ भेदभाव नहीं करते हैं। हम अपने सभी ग्राहकों और ड्राइवर और भागीदारों से आग्रह करते हैं कि एक दूसरे का हर वक्त सम्मान करें और अच्छे से पेश आएं।

बैन की मांग
अभिषेक का यह ट्वीट इतना वायरल हो गया कि यह बहस का मुद्दा ही बन गया. ट्विटर पर कईयों ने ओला कैब से अभिषेक मिश्रा को बैन करने के लिए कहा। अन्य ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ उसके कथित लिंक की बात कही और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा।