देश में मानसून ने ली ‘करवट’, 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

समाचार ऑनलाइन – देश के कई हिस्सों में मानसून ने करवट ले ली है. पिछले कुछ समय से कई राज्यों में लोगों को भविष्य में सूखे जैसे हालात होने का डर सता रहा था, लेकिन अब इन जगहों पर मानसून मेहरबान हो गया है. यह लोगों के लिए ख़ुशी के साथ-साथ परेशानी भी लेकर आया है. गुजरात में पानी की बाट जोह रहे लोगों को अब बाढ़ जैसे हालातों का सामना करना पड़ रहा है. वडोदरा में पानी ने उत्पाद मचाकर रखा है. वहीं अब मौसम विभाग ने कोकंण गोवा और मध्य महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों में भी भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. साथ ही देश के15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है.

मायानगरी भी जलमग्न हो रही है. यहाँ अधिकतर जगहों पर 3 से 4 फीट पानी भर गया है. जबकि दिल्ली-एनसीआर में भी अगले कुछ घंटे के भीतर तेज बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना बनी हुई है. वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और ओडिशा के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

वहीं तटीय इलाकों में कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात क्षेत्र, पूर्वी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, और पश्चिमी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश हो सकती है.

अरब सागर में तेज हवाएं चलने से, हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे होने की संभावना है. इसका प्रभाव उत्तर, केंद्रीय और दक्षिण-पश्चिम अरब सागर में ज्यादा रहेगा.

मौसम विभाग द्वारा तटीय इलाकों के लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए हैं तथा मछुआरों को समुद्र में ना जाने की चेतावनी दी है.