पेट्रोल के बढ़ते दाम थामेंगे अर्थव्यवस्था की रफ़्तार: मूडीज

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों के में लगातार हो रही वृद्धि का असर देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पर पड़ सकता है। अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विसेज ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर के अपने अनुमान को घटाकर 7.3 प्रतिशत कर दिया। पहले एजेंसी ने 7.5 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जताया था। एजेंसी ने कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है, लेकिन तेल की बढ़ती कीमतें और मुश्किल वित्तीय हालात सुधार की रफ्तार को धीमा कर देंगे। हालांकि, मूडीज ने 2019 की वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहने के अपने अनुमान को बरकार रखा है।

पड़ेगा दबाव
मूडीज ने कहा कि निवेश और उपभोग दोनों की बदौलत अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है। लेकिन तेल की बढ़ी कीमतों से इस पर दबाव पड़ेगा। मूडीज ने अपनी 2018-19 की ताजा रिपोर्ट में कहा, “हमारा अनुमान है कि 2018 में जीडीपी वृद्धि दर करीब 7.3 प्रतिशत रहेगी, जो कि हमारे पहले के अनुमान 7.5 प्रतिशत से कम है। 2019 की वृद्धि दर का अनुमान 7.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है”।