आरक्षण के लिए मुस्लिम समुदाय का कल मूकमोर्चा

पुणे। समाचार ऑनलाइन

मुस्लिम समाज को आरक्षण, संरक्षण देने और उनपर होने वाले अन्याय व हमलों के विरोध में एट्रोसिटी जैसा कड़ा कानून अमल में लाने की मांग जोर पकड़ रही है। इसके लिए कल (रविवार) सुबह 10 बजे पुणे के गोलीबार मैदान से कॉउंसिल हॉल तक मूकमोर्चा निकाला जा रहा है। इसमें किसी भी किस्म की नारेबाजी करने से मनाही करते हुए शांति पूर्ण तरीके से मोर्चा निकालने की अपील की गई है।

सांगली : लोगों की सतर्कता से टली डकैती

[amazon_link asins=’B0756W2GWM,B076H51BL9,B07B7PTPB2′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’64ab0113-b33f-11e8-bb80-c96592e9a86b’]

इस मूकमोर्चा में मुस्लिम समुदाय के सभी नागरिक, नौकरीपेशा, व्यापारी, किसान, मजदूर, महिला, युवाओं से शामिल होने की अपील करते हुए मोर्चा के संयोजकों ने बताया कि, इस मूकमोर्चा मे समुदाय के प्रतिष्ठित गणमान्यों की भी मौजूदगी रहेगी। मुस्लिम समुदाय के भविष्य, संरक्षण के लिए और समुदाय के खिलाफ बदले की सियासत करनेवालों के खिलाफ यह मोर्चा पूरी तरह से राजनीतिक पार्टी व संगठनों रहित मोर्चा है। इसका नेतृत्व कोई सियासी दल का नेता या संगठन नहीं बल्कि समुदाय करेगा।