खड़की में बंद फ्लैट से लाखों का माल चुराकर चोर चंपत

पुणे | समाचार ऑनलाइन

पुणे के खड़की इलाके में बंद फ्लैट में चोरी की घटना घटी। अज्ञात चोरों द्वारा बंद फ्लैट के सेफ्टी दरवाजा का लॉक तोड़कर घर में प्रवेश कर कीमती गहने चुराकर फरार हो गए। यह घटना खड़की के बोपोडी के रॉयल आर्किट सोसायटी के फ्लैट नंबर 7 में चोरी की घटना घटी। साथ ही इसी सोसायटी के फ्लैट नंबर 17 में चोरी की कोशिश की गई। यह चोरी की घटना 7 सिंतबर की सुबह और शाम के दरम्यान घटी।

चाकण : भामा आसखेड़ डैम (बांध) में किसान ने की खुदकुशी

[amazon_link asins=’B07FTK2DTC,B075LHV5LL,B01MXO1DMZ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b6dc7e3e-b34c-11e8-a0b3-27543a5c0a1f’]

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी इस मामले में जॉबीन जोसेफ ने शिकायत दर्ज करवायी है। जॉबीन जोसेफ अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। दोनों पति-पत्नी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और आईटी पार्क में काम करते हैं। रोज की तरह दोनों पति पत्नी ऑफिस गए हुए थे। चोरों ने शायद बंद फ्लैट की रेकी कर चुके थे, मौका पाकर चोर बंद फ्लैट के अंदर गए और बेडरुम के बेड की गद्दे के नीचे रखी चाबी से अलमारी खोलकर सोने के गहने और लेडीज घड़ी चुरा ली। चोरों द्वारा कुल 2 लाख 12 हजार 500 रुपए का माल चुराकर फरार हो गए। साथ ही पास के ही फ्लैट में चोरी करने की कोशिश की गई, पर चोर असफल रहे। इस मामले में पुलिस अधिक जांच कर रही है।