घर का दरवाजा खुला पाकर चोरों ने कीमती जेवरात पर किया हाथ साफ

पुणे | समाचार ऑनलाइन

पुणे के गणेश पेठ इलाके में घर का दरवाजा खुला पाकर चोरों द्वारा लाखों रुपए की कीमती जेवरात चुराने की घटना घटी। इस मामले में एक 73 वर्षीय बुजुर्ग ने शिकायत दायर करवायी है। यह मामला फरासखाना पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। यह घटना 3 सितंबर की रात 11.30 बजे और सुबह 6 बजे के दरम्यान घटी।

चाकण : भामा आसखेड़ डैम (बांध) में किसान ने की खुदकुशी

[amazon_link asins=’B00MIFIKO8,B00BSE5WQ4,B00NLASVBQ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5b258b5c-b351-11e8-8a8a-d5cec3d7f90b’]

शिकायतकर्ता अपनी पत्नी के साथ घर में रहते हैं। शिकायतकर्ता को अस्थमा की तकलीफ होने की वजह से हवा आने के लिए थोड़ा दरवाजा खोलकर दंपति सो गए थे। दरवाजा खुला होने का फायदा उठाकर चोर दबे पैर घर में दाखिल हुए और घर की अलमारी से 38 हजार रुपए और सोने के गहने ऐसा कुल मिलाकर 3 लाख 36 हजार 400 रुपए का माल चुराकर फरार हो गए। पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है।

सांगली : लोगों की सतर्कता से टली डकैती

फरासखाना पुलिस स्टेशन अंतर्गत चोरी की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। एक ही रात में चार दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया था और दुकान में रखे कैश चुराकर फरार हो गए थे। पुणे शहर में पुलिस पेट्रोलिंग होने के बावजूद चोरी की घटनाओं पर किसी तरह की कमी नहीं आयी है। रोजाना दो से तीन चोरी की वारदात हो रही हैं।