साईं बाबा के दर्शन होंगे अब और भी आसान

पुणे समाचार
आने वाले दिनों में साईं बाबा के दर्शन और भी आसान होने वाले हैं। शिरडी ट्रस्ट ने एक ख़ास प्लान तैयार किया है जिसके तहत भक्तों को घंटों लगने वाली लाइनों से मुक्ति मिल जाएगी। गर्मी के मौसम में भी हर रोज़ करीब 70 से 80 हजार बाबा के दर्शन के लिए शिरडी पहुँचते हैं। ऐसे में मुख्य मंदिर में प्रवेश के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग जाती हैं, इसे देखते हुए अब ट्रस्ट ने भक्तों को एयरपोर्ट जैसी सुविधा प्रदान करने का खाका तैयार किया है।

नए प्लान के तहत मंदिर परिसर में एयरपोर्ट जैसे 40 चेक इन काउंटर होंगे। यहां श्रद्धालु दर्शन के लिए पास लेकर मंदिर परिसर में दाखिल होंगे। अंदर आने के बाद उन्हें दर्शन का सही समय बताया जायेगा। मंदिर में हर घंटे के दर्शन के हिसाब से बॉक्स बनाने का भी प्लान है। यहां श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था होगी, यहां मंदिर ट्रस्ट की तरफ से उन्हें फ्री में चाय और बच्चों के लिए दूध उपलब्ध कराया जाएगा।