पिछले लोकसभा चुनाव में 23 उम्मीदवारों से नोटा को ज्यादा वोट

पुणे : समाचार ऑनलाईन – पुणे लोकसभा क्षेत्र में वर्ष 2014 में 29 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। उनमें से करीब 23 उम्मीदवारों को नोटा से कम वोट मिले। पुणे लोकसभा क्षेत्र में पिछले चुनाव में नोटा का बटन 6 हजार 438 वोटर्स ने दबाए थे। दिलचस्प तथ्य यह है कि नोटा से भी 23 निर्दलीय उम्मीदवारों को कम वोट मिले थे। उन सभी निर्दलीय उम्मीदवारों को मिलकर कुल 18 हजार 548 वोट मिले थे। इस चुनाव में भाजपा के अनिल शिरोले को 5 लाख 69 हजार 825 और कांग्रेस के डॉ। विश्वजीत कदम को 2 लाख 54 हजार 56 वोट मिले थे। इस चुनाव में तीसरे नंबर के वोट मनसे के दीपक पायगुडे को 93 हजार 502 वोट मिले थे। चौथे नंबर पर ङ्गआपफ के सुभाष वारे 28 हजार 657 वोट लेकर थे। निर्दलीय उम्मीदवार अरुण भाटिया को 7 हजार 222 वोट मिले थे। निर्दलीय उम्मीदवारों में से 7 उम्मीदवारों को एक हजार से अधिक वोट मिले थे। इस बार 31 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। उनमें से कितने उम्मीदवार नोटा से अधिक वोट पाते हैं, इसे लेकर भी भारी उत्सुकता है।