पीएमपीएमएल को स्पेयपार्टस् खरीदने में कोई दिक्कत नहीं

पुणे : समाचार ऑनलाईन –  यात्रियों को अच्छी व सुचारू सेवा देने स्पेयपार्टस् की खरीदी जरूरी है। चुनाव आयोग द्वारा भी यह स्पष्ट करने के बाद पीएमपीएमएल प्रशासन द्वारा स्पेयरपार्टस् की खरीदी शुरू की गई है। इस फैसले से प्रशासन के साथ यात्रियों को भी राहत मिली है।
पीएमपी प्रशासन को बसों को चलाने हेतु स्पेयपार्टस् और टायर्स की हर रोज और जरूरत के अनुसार खरीदी करना आवश्यक होता है। इसलिए फंड उपलब्ध होते ही प्रशासन को इस प्रकार की खरीदी करनी पड़ती है। लेकिन लोकसभा चुनाव आचारसंहिता लागू होने के बाद आचारसंहिता का उल्लंघन नहीं हो पाए, इसलिए खरीदी पर पाबंदी लगाई गई थी।

गौर करने वाली बात यह है कि आचारसंहिता दो महीनों से अधिक समय के लिए होने से यह खरीदी पेंडिंग रहने वाली थी। जिससे कई बसों का संचालन रूकने वाला था। जिससे यात्रियों को भी परेशानी होने वाली था। यह बात ध्यान में लेकर खरीदी को मंजूरी देने की मांग पीएमपी प्रशासन की ओर से चुनाव आयोग से की गई थी। उसके बाद चुनाव आयोग ने खरीदी को मंजूरी देते हुए उस बारे में पीएमपी को पत्र देने के बाद प्रशासन की ओर से यह खरीदी शुरू करने की जानकारी प्रशासन ने दी है।