अच्छे ड्राइविंग रिकॉर्ड हेतु मोटर इंश्योरेंस पर मिलेगी छूट

पुणे : समाचार ऑनलाइन – बेहतर ​ड्राइविंग रिकॉर्ड रखने वाले लोगों को एक खास रिवॉर्ड देने का फैसला बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने किया है. इसके लिए पुणे ट्रैफिक पुलिस के साथ एक खास टाइअप किया गया है, जिसके तहत बेहतर ड्राइविंग करने वाले लोगों को विशेष दरों पर मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी उपलब्ध करायी जाएगी. गत वर्ष मोटर व्हीकल कानून में संशोधन पर सरकार ने कहा था कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के आधार पर ही मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम तय किया जाएगा. जोकि पहले, प्रीमियम कारों के मॉडल के आधार पर तय किया जाता था.
हालांकि, बजाज आलियांज ने यह घोषणा फिलहाल पुणे के लिए ही की है. इस बारे में पुणे के पुलिस आयुक्त डॉ. वेंकेटेशम ने एक बयान में कहा, ‘पुलिस लगातार इस प्रयास में है कि नागरिकों की सुरक्षा बेहतर तरीके से सुनिश्चित हो सके. इसके लिए इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि जो लोग रोड पर गा​ड़ियां चला रहे हैं, वो ट्रैफिक नियमों को फॉलो करें. साल 2020 के लिए रोड सेफ्टी पहल के तहत बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के साथ मिलकर हम उन लोगों को रिवॉर्ड देंगे, जिनका ड्राइविंग रिकॉर्ड बेहतर है और ट्रैफिक नियमों का पालन करते हैं.’
कंपनी के एमडी और सीईओ तपन सिंघल ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हर रोज भारतीय रोड पर लोगों को ए​क्सीडेंट की वजह से जान गंवानी पड़ती है. इसी को ध्यान में रखते हुए पुणे ट्रैफिक पुलिस के साथ हम उन लोगों को लाभ देने जा रहे हैं, जो ट्रैफिक नियमों का पालन कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को मोटर इंश्योरेंस पर हम 5 से 15 फीसदी तक की छूट देने पर विचार कर रहे हैं. ये केवल उन लोगों के लिए ही होगा जो पुणे में ट्रैफिक नियमों का पालन करते हैं और उनका ड्राइविंग रिकॉर्ड बेहतर है. कंपनी ने कहा कि इस छूट का लाभ लेने वाले लोगों को एक घोषणा पत्र देना होगा, जिसमें इस बात की जानकारी होगी कि उन्होंने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं किया है. बाद में कंपनी इसे ट्रैफिक पुलिस से इसका वेरिफिकेशन करेगी. इसी के आधार पर ग्राहकों को लाभ दिया जाएगा.