मप्र : रतलाम के कुंदन आश्रय गृह की अधीक्षिका पर प्रताड़ना के आरोप

रतलाम (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा कस्बे में स्थित कुंदन कुटीर आश्रय गृह से पांच बच्चियों के फरार होने के बाद आश्रय गृह में बालिकाओं की स्थिति को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। जावरा के कुंदन कुटीर आश्रय गृह की बालिकाओं ने आश्रय गृह की अधीक्षिका पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। ऐसे में आश्रय गृह को लेकर बड़े खुलासे होने की संभावना बढ़ गई है।

मामले की जांच की जिम्मेदारी विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के अनुसार, जावरा का आश्रय गृह वर्ष 2015 में शुरू हुआ था। इस आश्रय गृह में अब तक 310 से ज्यादा बालिकाओं के आने की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि यह बालिकाएं कहां से आई और बाद में कहां गई, किसके सुपुर्द की गई, इसका ब्यौरा जुटाया जाएगा। इसके लिए एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी आगामी 15 दिन में जांच पूरी कर लेगी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 24 जनवरी को बालिका गृह से पांच बालिकाएं फरार हो गई थीं। इसके बाद बालिकाओं ने आरोप लगाया कि बालिका आश्रय गृह की अधीक्षिका उन्हें प्रताड़ित करती हैं। इस मामले में पूर्व में चार लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी हैं। सूत्रों के अनुसार, जावरा आश्रय गृह में बालिका उत्पीड़न की शिकायत को प्रशासन और पुलिस ने गंभीरता से लिया है। इसके बाद लगातार आश्रय गृह से जुड़े लोगों से पूछताछ का दौर जारी है।