मप्र : कमलनाथ ने भाजपा की नीयत पर सवाल उठाए

भोपाल, 14 जनवरी (आईएएनएस)- दिल्ली दौरे से तीन दिन बाद सोमवार को मध्य प्रदेश लौटे के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गंगा नदी की सफाई को लेकर भाजपा की नीयत पर सवाल उठाए। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि वे पहले अपनी नीयत साफ करें, तब गंगा साफ होगी। भोपाल पहुंचने पर कमलनाथ से जब जिक्र किया गया कि उज्जैन में क्षिप्रा नदी की सफाई महज पांच दिन में हो गई, वहीं गंगा प्रोजेक्ट के साढ़े चार साल होने को आए, मगर गंगा में ज्यादा बदलाव नजर नहीं आया तो उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, “जिनकी नीयत साफ नहीं, वो गंगा क्या साफ करेंगे। पहले अपनी नीयत साफ करें, तब गंगा साफ होगी।”

कमलनाथ का बयान उज्जैन में क्षिप्रा नदी की सफाई के बाद आया है। क्षिप्रा नदी को महज पांच दिन में कीचड़ मुक्त कर पानी से लबालब कर दिया गया है और श्रद्धालुओं को सुविधाजनक तरीके से स्वच्छ जल में मकर संक्रांति स्नान करने को मिल रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष से मुख्यमंत्री बने कमलनाथ से जब यह पूछा गया कि कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा, तो उन्होंने साफ किया कि दिल्ली में आलाकमान से प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। मतलब यह कि पार्टी की प्रदेश इकाई में फिलहाल बदलाव के आसार नहीं हैं।