Mumbai | एक्ट्रेस को सेक्स टॉयज और अंडरगारमेंट्स भेजकर कर रहा था परेशान, पुलिस ने शुरू की जांच

मुंबई – Mumbai | फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में हमेशा अजीबोगरीब चीजें सामने आती रहती हैं। आम जनता अक्सर यह सुनकर हैरान रह जाती है। फैंस अक्सर कलाकारों को अजीबोगरीब तोहफे (Gifts From Fans) भेजकर परेशान करते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ 28 साल की एक्ट्रेस के साथ। एक्ट्रेस को एक अनजान शख्स पिछले दो महीने से सेक्स टॉयज और अंडरवियर भेजकर परेशान कर रहा है। (Mumbai) फ़िलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और युवक की तलाश कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि एक अनजान शख्स पिछले दो महीने से उसे अजीबोगरीब गिफ्ट भेजकर परेशान कर रहा है। एक्ट्रेस  ने कहा – उस शख्स ने मुझे अब तक 8 बार तोहफे भेजे हैं। इसमें अंडरवियर और कुछ सेक्स टॉयज शामिल हैं। पहले या दो बार मैंने इस पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन चूंकि ऐसा बार-बार हो रहा है, इसलिए मुझे पुलिस की मदद लेनी पड़ रही है। उसके बाद अंबोली पुलिस हर तरह की जांच कर रही है।

इस पर अंबोली थाने के एक अधिकारी ने कहा- इन सभी मामलों में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में कुछ शॉपिंग ऑर्डर नंबर हाथ में आया हैं। इसी के तहत आगे की जांच की जा रही है।

 

IPL 2021 | मैच शुरू होने से पहले SRH के टी नटराजन पाए गए कोरोना पॉजिटिव

 IPL 2021 | हैदराबाद का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. दिल्ली (Delhi) और हैदराबाद (Hyderabad) के बीच आज शाम 7.30 बजे से दुबई में आईपीएल (IPL 2021 ) का 33वां मुकाबला खेला जाना है. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन (Bowler T Natarajan) आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR test)में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) निकले हैं. उन्हें बाकी टीम से अलग आइसोलेट कर दिया गया है.नटराजन करीबी संपर्क में आए हैदराबाद के छह सदस्यों को भी आइसोलेशन में रखा गया है.

स्टार खिलाड़ी नटराजन (T Natarajan) के संपर्क में ऑलरांउडर विजय शंकर, टीम मैनेजर विजय कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट श्याम सुंदर जी, डॉक्टर अंजना वानन, लॉजिस्टिक मैनेजर तुषार खेडकर और नेट बॉलर पेरियास गणेशन थे. नटराजन के करीबी संपर्क में आए सदस्यों सहित बाकी दल का आज आरटी-पीसीआर परीक्षण (RT-PCR test) किया गया जिसके नतीजे निगेटिव आए.