murder at mumbai’s dahisar jewelers | मुंबई के दहिसर में ज्वैलर्स को दिन-दहाड़े गोली मारकर डाका डालने वाले गिरोह का मुख्य आरोपी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार 

 

पुणे समाचार (Punesamachar Online) –  दहिसर में ओम साईराज ज्वैलर्स की दुकान में दिन-दहाड़े ज्वैलर पर फायरिंग कर उनकी हत्या (murder at mumbai’s dahisar jewelers ) कर डकैती डालने की घटना में मुंबई पुलिस (mumbai police)ने मुख्य आरोपी को मध्य प्रदेश (madhya pradesh) से गिरफ्तार (arrested) कर लिया है।  आरोपी का नाम बंटी पाटीदार हैं। बंटी व उसके साथियों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।  इस मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।  यह जानकारी दहिसर पुलिस (dahisar police) ने दी है।

दहिसर पूर्व के गावडेनगर में ओम साईराज ज्वैलर्स (Om Sairaj Jewelers) की दुकान है।  30 जून की सुबह 11 बजे मास्क पहने तीन लोग स्कूटी से आये थे।  वे दुकान के अंदर घुसे। उन्होंने दुकान मालिक शैलेन्द्र पांडे को पिस्तौल का डर दिखाया।  उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके सिर पर गोली मार दी।  पांडे वही गिर पड़े. डकैतों ने दुकान से सोने के गहने से भरा बैग लेकर स्कूटी में सवार होकर फरार हो गए।  पांडे की मौके पर ही मौत हो गई थी।
दहिसर पुलिस (dahisar police) ने सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) देखा जिसमे स्कूटी पर तीन लोग जाते नज़र आ रहे है।  इस फुटेज के आधार पर मुंबई पुलिस (mumbai police)ने केवक 12 घंटों में डकैतों को गिरफ्तार (arrest) कर उनके पास से 300 ग्राम सोने के गहने जब्त पर लिए थे।  इस संबंध में जॉइंट पुलिस कमिश्नर विश्वास नागरे पाटिल (Joint Commissioner of Police Vishwas Nagre Patil) ने बताया कि डाका डालने वाले ये तीन लोग ही थी लेकिन इस अपराध का षड़यंत्र बड़ा है।  दहिसर पुलिस (dahisar police) ने मुख्य आरोपी की तलाश करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।