बीसी के पैसे नहीं देने पर किया मर्डर

पुणे समाचार ऑनलाइन

पुणे के कात्रज इलाके में बीसी के पैसे नहीं देने के विवाद के चलते एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या करने का मामला सामने आया है। सोमवार देर रात पैसों के विवाद के चलते तेजधार हथियार से वार करके हत्या करने का मामला सामने आया है। इस मामले में लक्ष्मी चंदर मुडावत (28, कात्रज) ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज करवाया था। इस घटना में चंदर मुडावत (32, कात्रज) की हत्या की गई है। इस मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इस मामले में रामू नायक मुडावत (31, सुखसागरनगर) और लालू उर्फ दशरथ नायक मुडावत को गिरफ्तार किया गया है। मृत और आरोपी चचेरे भाई हैं। मृत और आरोपी दोनों फर्श बनाने के काम करते हैं। रात 11 बजे के करीब मृत चंदर अपनी पत्नी और बहन के साथ खाना खा रहा था। तभी अचानक दोनों आरोपी घर में आए और मृत पर अचानक हमला बोल दिया। चंदर की इस घटना में मौके पर ही मौत हो गई थी। वहां आसपास रहनेवाले लोगों ने एक आरोपी को धर दबोचा था और दूसरा आरोपी डर की वजह से पुलिस चौकी पहुंचकर अपने आप को सरेंडर करने पहुंच गया था। मृत की लाश को देर रात ही ससून हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है।