गाय की मौत का जिक्र कर विधानसभा में रोने लगे मुस्लिम विधायक

जयपुर : समाचार ऑनलाइन – हिंदुस्तान में गाय पर राजनीति कई सालों से शुरू है। भाजपा, कांग्रेस के साथ-साथ कई राजनीतिक पार्टी गाय पर अपनी राजनीति शुरू कर देती है। इस दौरान कांग्रेस के विधायक अमीन खान सोमवार को राजस्थान विधानसभा में एक चर्चा के दौरान गाय से अपने लगाव का जिक्र करते हुए भावुक हो गए। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान खान ने कहा कि बीजेपी ने गायों का इस्तेमाल वोट की राजनीति के लिए किया।

इसके बाद विधानसभा के बाहर उन्होंने कहा कि एक गाय से मेरा गहरा नाता रहा जो मेरे पास बैठती और मेरे चेहरे को अपनी जीभ से दुलारती। अब वह नहीं है और जब भी मुझे उसका चेहरा याद आता है तो मैं भावुक हो जाता हूं। सदन में इसका जिक्र करते हुए भी मुझे रोना आ गया। बता दें कि 5वीं बार विधायक बने खान ने कहा कि उनके परिवार का डेयरी का काम है और उसने कई गायों की देखभाल की है।

अमीन खान बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से विधायक हैं। हालांकि वह 2013 के विधानसभा चुनाव में हार गए थे, लेकिन इस बार वे चुनाव जीतने में सफल रहे। वह पहले मंत्री भी रह चुके है।

उधर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मेयर आलोक शर्मा ने कुछ दिन पहले कहा था कि अगर किसी गाय की अस्वाभाविक या असमय मृत्यु हो जाती है तो इसका विशेष तौर पर श्मशान पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। यह श्मशान विशेष तौर पर गायों के लिए ही होगा।