Nagpur | CBI दवारा नागपुर में कार्रवाई ; पांच विद्यार्थी गिरफ्तार 

नागपुर (Nagpur New), 16 सितंबर : देश के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन (Nagpur) दिलाने के नाम पर नीट परीक्षा (NEET Exam) में फ़र्ज़ी विधार्थी को बिठाकर गड़बड़ी करने वाले कोचिंग क्लास पर सीबीआई (CBI) ने छापा मारा है।  इस मामले में नागपुर (Nagpur) के पांच विद्यार्थियों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।  नागपुर के सक्करदरा परिसर में आर के एजुकेशन एंड करियर गाइडेंस और करियर पॉइंट कोचिंग क्लास (Education & Career Guidance & Career Point Coaching Classes) के संचालक परिमल कोटपल्लीवर (Parimal Kotpallivar,) और अंकित (Ankit) सहित पांच लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।  डॉक्टर बनने के लिए नीट परीक्षा में अच्छे अंक से पास होना जरुरी होता है।  कोचिंग क्लास में विद्यार्थियों को अच्छे अंक दिलवाकर फेमस मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कराने की गारंटी आर के एजुकेशन कोचिंग क्लास दवारा दिया जाता था।

 

कोचिंग क्लास के संचालक ने कुछ गैंग के साथ मिलकर लाखों रुपए में डील कर देश के फेमस मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने का झांसा देता था।  कुछ विद्यार्थी ने इसके लिए संपर्क किया था।  आरोपी ने एक विद्यार्थी को एक फेमस मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपए लिए थे।  विद्यार्थी और अभिभावक ने आरोपी को 50 लाख रुपए का चेक दिया था।  इसके बाद आरोपी ने मूल विधार्थी की जगह फ़र्ज़ी विद्यार्थी (fake student) को परीक्षा में बिठाया।  हाल ही में 12 सितंबर को देश में नीट की परीक्षा आयोजित की गई थी।  नागपुर (Nagpur) के पांच विधार्थियों के नाम पर फ़र्ज़ी लोगों ने परीक्षा दी.

इसकी जानकारी दिल्ली सीबीआई (Delhi CBI) को मिली।  सीबीआई ने इसकी पुष्टि करते हुए केस दर्ज किया और परिमल, अंकित सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।  इसके बाद नागपुर सीबीआई कार्यालय (Nagpur CBI Office) की मदद से आज दोनों कार्यालय में छापा मारकर वहां से दस्तावेज जब्त कर लिए गए।

 

 

Kolhapur Crime | कोल्हापुर में पत्नी की हत्या ; पति गिरफ्तार

Crime News | शॉकिंग: 12 वर्षीय लड़के ने 4 साल के लड़के के साथ किया अप्राकृतिक कृत्य