Nagpur Crime | नागपुर में 35 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, पुलिस मारपीट के कारण जान देने का आरोप

नागपुर (Nagpur Crime) : नागपुर (Nagpur Crime) में एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या (Nagpur Crime) कर ली है। फर्जी कॉल (fake call) करने की वजह से पुलिस द्वारा की गई पिटाई के बाद आत्महत्या (Suicide) करने का आरोप लगाया जा रहा है। नागपुर के एक युवक मनोज ठवकर (Manoj Thavkar) की पुलिस मारपीट (police beating) के दौरान मृत्यु (Death) का मामला अभी ताजा ही था कि एक और इस तरह की घटना सामने आ रही है।

 

वास्तव में क्या हुआ ?

 

नागपुर (Nagpur Crime) के रहने वाले महेश राउत (Mahesh Raut) नाम के 35 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है। आरोप है कि महेश ने कल पुलिस की पिटाई के बाद आत्महत्या (Suicide) कर ली। महेश राउत ने 100 नंबर पर एक फर्जी कॉल किया, इस वजह से पुलिस ने उसे मारा, यह आरोप लगाया जा रहा है।

 

थाने के परिसर में युवक के परिजन

 

घटना नागपुर जिले के हुडकेश्वर थाने की सीमा में हुई है। मारपीट करनेवाले पुलिस (Police) पर कार्रवाई  करने की मांग की जा रही है। महेश राउत के परिजन हुडकेश्वर थाना (hudkeshwar police station) परिसर में पहुंच गए हैं।

 

क्या है मनोज ठवकर की मौत का मामला ?

 

आरोप है कि नागपुर निवासी 35 वर्षीय मनोज ठवकर की पुलिस की पिटाई के दौरान मौत हो गई। मनोज ठवकर मैकेनिक का काम करता था। नागपुर शहर के पारडी चौक स्थित हनुमान मंदिर परिसर में 7 जुलाई की रात को पुलिस ने नाकाबंदी शुरू की थी। रात करीब साढ़े आठ बजे मनोज इस रास्ते से घर जा रहा था। मनोज के दोपहिया वाहन को भी रोका गया, लेकिन समय पर ब्रेक नहीं लगने पर उसके दोपहिया वाहन से पुलिस की गाड़ी को धक्का लगा।

 

पुलिस की पिटाई से बेहोश

 

पुलिस को लगा कि मनोज ने जानबूझकर धक्का मारा, ऐसा दावा किया जा रहा है। आरोप है कि सब-इंस्पेक्टर मुकेश धोबले (Sub-Inspector Mukesh Dhoble) समेत तीन पुलिसकर्मियों ने मनोज ठवकर के साथ मारपीट की। बाद में उसे थाने ले जाया गया। हालांकि, मनोज ठवकर को नागपुर के भवानी मल्टीस्पेशलिटी एंड रिसर्च सेंटर (Bhavani Multispecialty and Research Center) में भर्ती करने से पहले ही मृत घोषित कर दिया गया था। घटना 7 जुलाई की रात पारडी थाना परिसर में हुई।

 

इस मामले में पुलिस उपनिरीक्षक मुकेश ढोबले, नायक नामदेव चरडे और आकाश शहाणे को निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले तीन पुलिसकर्मियों को कंट्रोल रूम (control room) में स्थानांतरित किया गया था।

मास्क न पहनने के कारण तीनों पुलिसकर्मी ने मनोज ठवकर को पीटा। सीआईडी मनोज ठक्कर की मौत की जांच कर रही है।

 

 

Nanded City Suicide case | 10वीं में 95% मिलने के बाद भी 12वीं का तनाव नहीं हुआ बर्दाश्त, युवती ने 11वीं मंजिल से कूदकर दी जान

Navi Mumbai Crime | नवी मुंबई के ऐरोली में छोटे बच्चों का क्लास लेने वाली सगी बहनों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या