Nagpur Crime | नागपुर शिक्षा क्षेत्र में हड़कंप, डॉ. ज्योत्सना मेश्राम ने की आत्महत्या, पति की मौत के बाद उठाया यह कदम

नागपुर (Nagpur News) : Nagpur Crime | नागपुर विश्वविद्यालय (Nagpur University) के केमेस्ट्री डिपार्टमेंट (Chemistry Department) की प्रमुख डॉ. ज्योत्सना मेश्राम ( Dr. Jyotsna Meshram) द्वारा आत्महत्या (Suicide) करने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मेश्राम ने बिल्डिंग के 9वीं मंजिल से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। उनकी आत्महत्या (Nagpur Crime) से शिक्षा क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बेलतरोड़ी थाने (Beltarodi Police Station) की सीमा के अंदर हुई। ज्योत्सना मेश्राम (Jyotsna Meshram) बेलतरोड़ी (Beltarodi) स्थित फॉर्च्यून श्री अपार्टमेंट में रह रही थी। उन्होने नौवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और मेश्राम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ज्योत्सना मेश्राम की आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि कहा जाता है कि पति की मौत के बाद से वह मानसिक तनाव में थी।

 

ज्योत्सना मेश्राम पूर्व कुलपति दिवंगत डॉ. सुधीर मेश्राम (Dr. Sudhir Meshram) की पत्नी थीं। डॉ. सुधीर मेश्राम का मार्च में 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया। ज्योत्सना मेश्राम राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज  नागपुर विश्वविद्यालय (Rashtrasant Tukdoji Maharaj Nagpur University) में केमेस्ट्री डिपार्टमेंट की प्रमुख थी।

 

आज उन्होने भी आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वे अपने पीछे बेटा सिद्धार्थ और एक भरापुरा परिवार छोड़ गई है। ज्योत्सना मेश्राम की आत्महत्या से नागपुर के शिक्षा क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

 

 

Pune Crime | ससुरालवालों से तंग आकर 22 वर्षीय विवाहिता ने कुएं में कूदकर दी जान

Pune News | मेरे पिता वापस आएंगे क्या?