नागराज की ‘झुंड’ से बिगबी हुए बाहर

अमिताभ बच्चन

अब तक दिया गया मानदेय भी लौटाया

पुणे समाचार

सैराट फेम् नागराज मंजुले की बहुचर्चित व बहुप्रतीक्षित ‘झुंड’ फ़िल्म से बिगबी याने अमिताभ बच्चन ने बाहर निकलने का फैसला किया है। असल में फ़िल्म की शूटिंग का शेड्यूल बार बार आगे किया जा रहा है, जिससे बिगबी दूसरे निर्माताओं को डेट नहीं दे पा रहे हैं। इसके चलते उन्होंने इस फ़िल्म से बाहर निकलने का फैसला किया है, साथ ही उन्होंने निर्माता को उन्हें अब तक दिए गए मानदेय को भी लौटा दिया है।

सैराट की अपार सफलता के बाद मराठी फिल्म निर्माता नागराज मंजुले अपनी आगामी फिल्म ‘झुंड’ से हिंदी फिल्म जगत में कदम रखने जा रहे हैं। फुटबॉल खेल पर आधारित इस फ़िल्म में बिगबी प्रशिक्षक की भूमिका में थे। ड्रग्स और अपराध के आदी बन चुके लड़कों का जीवन इस खेल से कैसे बदल जाता है? कुछ इस प्रकार से इस फ़िल्म की स्टोरी है। गत वर्ष नागराज और बिगबी के बीच यह फ़िल्म तय होने के बाद इसकी काफी चर्चा हुई। दर्शकों को भी इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार था, मगर शायद अब वे निराश हो जाएंगे, क्योंकि बिगबी ने इन फ़िल्म से बाहर निकलने का फैसला किया है।

क्या है वजह

‘झुंड’ फ़िल्म की शूटिंग लगातार टल रही है। हालिया सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी ने भी अपने कैम्पस में से शूटिंग का सेट हटाने को कहा था। इस फ़िल्म की शूटिंग अधर में लटकने से बिगबी दूसरे निर्माताओं को डेट नहीं दे पा रहे हैं। उन्हें और ज्यादा टालना या इंतजार कराना ठीक नहीं, इसलिए बिगबी ने नागराज की फिल्म छोड़ दी। इसी बीच फ़िल्म के कॉपीराइट को लेकर भी कुछ दिक्कतें है, यह जानकारी भी सामने आई है।

You may have missed