नालासोपारा विस्फोटक मामला; महाराष्ट्र से 12 गिरफ्तार

मुंबई। समाचार ऑनलाइन
नालासोपारा के एक घर से देसी बम और विस्फोटक सामग्री बरामद करने के बाद गिरफ्तार किए गए तीन लोगों के संपर्क में रहे 12 लोगों को एटीएस ने महाराष्ट्र के अलग- अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां मुंबई, पुणे, सातारा, सोलापूर, नालासोपारा से की गई है। उन्हें पूछताछ के लिए एटीएस की कस्टडी में रखा गया है। फिलहाल ये विस्फोटक कहां इस्तेमाल किए जाने थे, इसके बारे में पूछताछ शुरू हैं। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितेंद्र आव्हाड ने आरोप लगाया कि, सनातन द्वारा इन विस्फोटकों को मराठा मोर्चा के आंदोलन में इस्तेमाल करने की साजिश थी।
[amazon_link asins=’B0785JJF7L’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b8a38993-9d5b-11e8-8dda-bd6457f52561′]
एटीएस ने कल नालासोपारा की भांडार आली में वैभव राउत नामक सनातन के साधक के घर से 20 देसी बम और 50 बम बनाने की विस्फोटक सामग्री बरामद किए है। इसके बाद हिंदू जनजागृती समिति के वैभव राऊत, शरद कलसकर और शिवप्रतिष्ठान के सुधन्वा गोंधलकेर को गिरफ्तार किया गया। कलसकर के पास से बम बनाने की विधि की नॉट मिली है जबकि वैभव के पास से 22 विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। गोंधलेकर इन दोनों के लगातार संपर्क में था। इन बमों का इस्तेमाल कहां, कैसे और क्यों इस्तेमाल किये जाने वाला था, ये सभी किस आतंकी संगठन से जुड़े हैं? आदि की जांच के लिए सरकारी वकील ने उनके लिए पुलिस कस्टडी की मांग की।
खुफिया सूत्रों से जानकारी मिलने और लगातार तीन दिन तक नजर रखने के बाद गुरुवार रात करीब आठ बजे महाराष्ट्र एटीएस ने नालासोपारा पश्चिम के भंडार अली इलाके में वैभव राउत के घर पर छापेमारी की। इस छापेमारी में एटीएस को राउत के घर और उससे कुछ दूरी पर रही उसकी दुकान से भी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। वैभव को गिरफ्तार करने के बाद वसई से दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यही नहीं उनके संपर्क में रहनेवाले पुणे, मुंबई, नालासोपारा, सतारा, सोलापुर से 12 लोगों को हिरासत में लिया गया। जहां पुलिस और एटीएस वैभव को सनातन का साधक बता रही है वहीं सनातन संस्था ने इससे इनकार किया है। सनातन के वकील संजीव पुनालेकर ने राउत के सनातन से जुड़े रहने की जानकारी से इनकार किया है। हांलाकि यह भी कहा कि वह हिंदुत्ववादी कार्यकर्ता है और उसके घर से इतना विस्फोटक मिलना मुमकिन नहीं।