सलमान, पवार कब भरेंगे जुर्माना? ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों में परिवहन मंत्री भी शामिल  

मुंबई | समाचार ऑनलाइन 

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों में आम आदमी के साथ-साथ नेता, अभिनेता से लेकर मंत्री तक सब शामिल हैं। मुंबई पुलिस ने नियम तोड़ने के आरोप में जिन लोगों को ई-चालान भेजें हैं उनमें अभिनेता सलमान खान, अरबाज खान, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे, पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राकांपा नेता अजित पवार, मुंबई के महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर, कॉमेडियन कपिल शर्मा, भाजपा प्रवक्ता राम कदम, युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे का नाम शामिल है। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि परिवहन मंत्री दिवाकर रावते भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। उन्हें भी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। इन रसूखदार लोगों में से कुछ ने जुर्माना भरा है, जबकि कुछ को शायद लगता ही नहीं कि उन्होंने कुछ गलत किया है।

मुंबई ट्रैफिक पुलिस आजकल सीसीटीवी कैमरों की मदद से यातायात नियम तोड़ने वालों को ई-चालान भेज रही है। जुर्माने के रूप में अब तक करीब 119 करोड़ रुपए की वसूली की जा चुकी है। बात-बात पर बवाल करने वाले राज ठाकरे को इस मामले में थोड़ा सही इसलिए कहा जा सकता है कि उन्होंने ट्रैफिक पुलिस द्वारा बताये गए उल्लंघन पर जुर्माने की अदायगी की है। फैंसी नंबर प्लेट के लिए ठाकरे ने 28 फ़रवरी को एक हज़ार रुपए जुर्माना भरा था और जेब्रा क्रॉसिंग पर गाड़ी खड़ी करने के लिए उनसे 200 रुपए दंड वसूला गया है।

[amazon_link asins=’B078RKPPGP’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4a4e5e35-9d59-11e8-ab0f-ad1da1026512′]

अरबाज खान को भी चार बार निर्धारित गति से ज्यादा तेज़ गाड़ी चलाने का दोषी पाया गया है, इसके लिए उन्होंने 4 हज़ार जुर्माना भरा है। इसी तरह, आदित्य ठाकरे से हाई स्पीड और जेब्रा क्रॉसिंग पार करने के लिए 10 दिसंबर 2016 से 3 मई 2018 के बीच कुल 6 हज़ार रुपए का दंड वसूला गया है। कपिल शर्मा 2 हजार और परिवहन मंत्री दिवाकर रावते एक हजार रुपए का जुर्माना भर चुके हैं, मंत्री साहब की गाड़ी भी निर्धारित गति सीमा को पार कर गई थी। बाकी रसूखदारों की तरफ से अब तक जुर्माना नहीं भरा गया है।