देश के कुछ अजीबो गरीब ट्रेन स्टेशन के नाम, कही के नाम ‘बाप’ तो कही ‘साली’ – PHOTOS

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – भारतीय रेलवे देश की लाइफलाइन है। रेलवे लाखों लोगों को अपने नेटवर्क के द्वारा यहां से वहां ले जाता है। भारत में कुछ रेलवे स्टेशनों के नाम अजीबो गरीब है। जिन्हें जानकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। कुछ स्टेशनों के नाम तो ऐसे हैं जिनका नाम मानवीय संबंधों से है जैसे बाप, बीवी, साली, नानी, नाना आदि।

1. साली (SALI)

2.बाप (BAP)


3.रानी (RANI)

4.महबूबनगर (MAHBUBNAGAR)

5.बीबीनगर (बीएन) (BIBINAGAR)


6.दिवाना (DIWANA)

7.गुडि़या (GURIYA)

8. सहेली (SAHELI)

Weird names of railway staions9. नाना (NANA)

Weird names of railway staions10. चाचा (CHAVHA)

Weird names of railway staions
भारत के राजस्थान में उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर डिवीजन में एक स्टेशन आता है, जिसका नाम रखा है बाप। लेकिन बता दें कि इसका कोड बीएएफ यानी बाफ है और इस स्टेशन पर एक ही प्लेटफॉर्म है और सिर्फ दो ट्रेनें ही यहां आती है। हालांकि महाराष्ट्र में बेलापुर रेलवे स्टेशन का स्टेशन कोड भी बाप ही है और दो प्लेटफॉर्म वाले इस स्टेशन पर हर रोज 48 ट्रेनें हाल्ट किया करती हैं।