आंशिक बंद से कश्मीर में जन-जीवन प्रभावित

श्रीनगर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – तीन साल की बच्ची के साथ हुए कथित दुष्कर्म के विरोध में आंशिक बंद के कारण कश्मीर घाटी के कई क्षेत्रों में जन-जीवन प्रभावित हुआ। पुलिस ने सोमवार को यह कहा। बांदीपोरा जिले में 9 मई को हुए कथित दुष्कर्म के विरोध में एक धार्मिक संगठन इत्तिहाद-उल-मुस्लिमीन ने बंद का आह्वान किया था।

आरोपी की पहचान ताहिर अहमद मीर के रूप में की गई है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इस जघन्य अपराध की जांच शुरू कर दी है। बडगाम, बारामूला और बांदीपोरा जिले के कई स्थानों पर बाजार और अन्य कारोबार बंद रहे जबकि कुछ अन्य क्षेत्रों में केवल आंशिक बंद रहा।