फैन ने मांगी पीएम की माला और फिर यूँ मिला जवाब

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रशंसकों से कितना प्रेम करते हैं इसकी एक बानगी कुछ दिन पहले देखने को मिली। पंचायती राज दिवस के मौके पर मोदी मध्यप्रदेश में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक सुनहरी माला पहन रखी थी। ये माला पीएम के एक प्रशंसक को इतनी पसंद आ गई कि उसने सोशल मीडिया पर इसकी मांग कर दी और ख़ास बात यह है कि पीएम ने भी उसे निराश नहीं किया। झारखंड के धनबाद के आईआईटी मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र राबेश कुमार ने अपने ट्वीट कहा था, “प्रधानमंत्री मोदी जी नमस्ते। आपको पंचायती राज दिवस पर सुन रहा था, बहुत ही सुंदर उद्बोधन। आप के गले में सोने के रंग जैसी माला देखी बहुत ही अच्छी लगी, क्या ये माला मुझे मिल सकती है।”

पत्र भी लिखा
इस पर मोदी ने अपनी माला उपहार स्वरूप राबेश कुमार को भेज दी, साथ ही उन्होंने एक पत्र भी भेजा जिसमें लिखा था, “राबेश जी ट्विटर पर आपका संदेश पढ़ा। आपने लिखा है कि मंडला में पंचायती राज दिवस कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के दौरान जो माला मुझे पहनाई गई थी वह आपको पसंद आई। पत्र के साथ उपहार स्वरूप यह माला भेज रहा हूं।” पीएम से यह खूबसूरत उपहार पाकर राबेश बेहद खुश हैं।