NASA | मुंबई समेत 12 शहर समा जायेंगे पानी के अंदर, नासा का चौंकाने वाला रिपोर्ट

मुंबई (Mumbai News) – NASA | मौसम (Weather) में हो रहे बदलाव के चलते दुनिया विनाश की ओर बढ़ रही हैं। कुछ ऐसा ही नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) की रिपोर्ट में भारत को लेकर बड़ा दावा किया है। नासा (NASA) के अनुसार करीब 80 साल बाद यानी साल 2100 तक मुंबई, बेंगलुरु, विशाखापट्टनम, चेन्नई समेत भारत के करीब 12 शहर समुद्री जलस्तर (sea level) बढ़ने से 2.7 फीट पानी (Water) में डूब जाएंगे और चारों तरफ पानी ही पानी नजर आयेंगे।

आईपीसीसी (IPCC) हर 5 से 7 साल में दुनियाभर में पर्यावरण की स्थिति की रिपोर्ट देता है। इस बार की रिपोर्ट भारत को लेकर बहुत भयावह है। स्पेस रिसर्च से जुड़ी संस्था नासा (NASA) ने IPCC की रिपोर्ट का मूल्यांकन किया है। रिसर्च से पता चला है कि भारत (India) के 12 शहर इस सदी के आखिर तक बढ़ते जल स्तर की वजह से डूब जाएंगे। इससे पहले ऐसा बदलाव 100 सालों में हुआ करता था। लेकिन, 2050 के बाद इस तरह के बदलाव 6 से 9 सालों में आएंगे।

 

मुंबई (Mumbai) किनारे जल स्तर 1.90 फुट तक बढ़ जाएगा, कांडला में 1.87 फुट तक जल स्तर बढ़ेगा. ओखा में 1.96, भावनगर में 2.70 फुट, मोरमोगाओ में 2.06 फुट, मैंगलोर में 1.87 फुट जल स्तर ऊपर उठ जाएगा। कोचीन में 2.32 फुट, पारादीप में 1.93 फुट जल स्तर बढ़ जाएगा। वहीं खिडिरपुर में 0.49 फुट और विशाखापट्टनम में 1.77 फुट जलस्तर बढ़ जाएगा। इसी तरह चेन्नई में 1.87 फुट तो तूतीकोरन में 1.9 फुट जलस्तर ऊपर उठ जाएगा।

 

 

————————————————————————————————————————

 

School Reopen | राज्य में 17 अगस्त से स्कूलों में घंटी बजेगी ; गाइडलाइन्स जारी

मुंबई (Mumbai News), 11 अगस्त : राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में पांचवी से सातवीं और शहर के आठवीं से बारहवीं तक के स्कूल 17 अगस्त से शुरू (School Reopen) होंगे ।  इसके लिए मंगलवार को शिक्षा विभाग (Education Department) की तरफ से जीआर जारी कर इसके लिए गाइडलाइन्स की घोषणा की गई . स्कूल शुरू करने के लिए स्थानीय स्तर पर समिति स्थापित की जाएगी। इसके जरिये स्कूल खोलने (School Reopen) का निर्णय लिया जाएगा।

 

Pune Race Course | प्रतिबंधों को शिथिल किये जाने के बावजूद रेसकोर्स बंद ; नागरिक नाराज

Pune Rural Police Department | पुणे ग्रामीण पुलिस विभाग में 223 पुलिस अंमलदारों  को प्रमोशन