भारत-पाक सीमा पर नासिक का सपूत शहीद  

अहमदनगर | समाचार ऑनलाइन – भारत-पाक सीमा पर पाक सेना ने एक बार फिर कायराना हरकत करते हुए नौशहरा के कलाल सेक्टर में पाक के प्रशिक्षित कमांडो ने स्नाइपर शॉट दाग कर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में एक और भारतीय सैनिक शहीद हो गए।  यह घटना रविवार को घटी। पिछले पांच दिनों में दो जवान व एक पोर्टर स्नाइपर शॉट हमलों में शहीद हो चुके हैं। सीमा पार हलचल तेज हो गई है। एलओसी पर तनाव का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, शाम चार बजे कलाल सेक्टर में अग्रिम चौकी पर तैनात नायक जी केशव मोर्चे से बाहर निकले। इस दौरान पाकिस्तान सेना के स्नाइपर शॉट में जवान नायक गोसावी केशव सोमगीर निवासी गांव श्री रामपुर नासिक, महाराष्ट्र घटनास्थल पर शहीद हो गए। सीमा पर अफरातफरी मच गई। साथी जवानों ने केशव को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। भारतीय सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए, कलाल सेक्टर के सामने पड़ी पोस्टों में भारी नुकसान पहुंचाया।
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की कायराना हरकतों के खिलाफ भारतीय सेना के जवानों में भारी गुस्सा है। मौका मिलने पर शहीद जवानों की मौत का बदला लिया जाना तय है। इस समय सीमा पर सीमा प्रहरियों व सैन्य जवानों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।