ज़मीनी विवाद में पत्नी के सामने पति की निर्मम हत्या

भिवंडी | समाचार ऑनलाइन – जमीनी विवाद में एक युवक को बीच सड़क पर मौत के घाट उतार दिया गया। मृतक का नाम मोहम्मद आवेश सईद अहमद अंसारी (32) है। यह वारदात भिवंडी के गैबीनगर में उस वक़्त हुई जब आवेश बाइक पर अपनी पत्नी के साथ कहीं जा रहा था। पुलिस ने मुख्य आरोपी अफरोज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक और आरोपी एक दूसरे के पड़ोसी थे।

पुलिस ने बताया कि शांतीनगर पिराणीपाडा निवासी आवेश पत्नी सहित बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। इस दौरान पड़ोसी अफरोज ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले आवेश की बाइक को ऑटो से टक्कर मारी, और उसके नीचे गिरते ही सभी उस पर टूट पड़े। आरोपियों ने आवेश की पत्नी कुलसुम उर्फ जोया के सामने ही उसपर कोयते से 7-8 वार दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस हत्याकांड की खबर मिलते ही आक्रोशित भीड़ ने अफरोज के घर पर हमला बोल दिया। मौके पर पहुंची पुलिस बड़ी मशक्कत के बाद लोगों को काबू में कर सकी। पुलिस ने अफरोज को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने बताया कि मृतक और आरोपी 30 साल से पड़ोसी थे और उनमें एक ज़मीनी विवाद चल रहा था।

हालांकि कोर्ट ने आवेश अंसारी के पक्ष में फैसला सुनाया था, लेकिन अफरोज यह मानने को तैयार नहीं था। इस वजह से दोनों परिवारों में आयेदिन झगड़े होते रहते थे। जब आरोपी ने कोर्ट के फैसले के विरुद्ध ज़मीन पर निर्माण किया, तो दोनों के बीचे विवाद और बढ़ गया। आरोपी अफरोज ने कुछ दिन पहले आवेश को जान से मारने की धमकी भी दी थी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आवेश ने शांतीनगर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने उस पर ध्यान नहीं दिया।