बोपोड़ी में शरद पवार ने सुपर स्पेशलिटी आइ-केयर हॉस्पिटल का किया उद्घाटन

पुणे l समाचार ऑनलाइन – पुणे मनपा व विजन नेक्स्ट फाउंडेशन द्वारा बोपोड़ी में बनाए गए दत्तात्रय वलसे-पाटिल सुपर स्पेशलिटी आइ-केयर हॉस्पिटल नामक आंखों के हॉस्पिटल का उद्घाटन रविवार को एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार के हाथों हुआ. केवल आंखों के इलाज के लिए होने वाले इस हॉस्पिटल में नागरिकों को सीजीएचएस (सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम) की दरों से भी कम दरों पर इलाज किया जाएगा l

हॉस्पिटल के उद्घाटन के अवसर पर पालकमंत्री गिरीश बापट, एनसीपी नेता दिलीप वलसे पाटिल, पूर्व नगरसेवक श्रीकांत पाटिल व डॉ. अंबरीश दरक आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर शरद पवार ने हॉस्पिटल की मेडिकल मशीनरी तथा नई तकनीकी सुविधाओं की जानकारी ली व निरीक्षण भी किया. 34 करोड़ रुपयों की लागत से बनाए गए इस हॉस्पिटल में मोतियाबिंदु, रेटीना के साथ अन्य आंखों की बीमारियों का इलाज किया जाएगा. यहां लैसिक लेजर व फेमटो कैटारेक्ट आदि की सुविधा भी दी जाएगी l

यह हॉस्पिटल करीब दस हजार स्क्‍वेयर फीट क्षेत्र में दो-मंजिली बिल्डिंग में बनाया गया है. इस हॉस्पिटल के लिए पुणे मनपा व विजन नेक्स्ट फाउंडेशन में 30 वर्षों के लिए समझौता किया गया है. इस हॉस्पिटल में आधुनिक तकनीक की सुविधाएं पेशेंटों को उपलब्ध कराई गई हैं. मनपा द्वारा आंखों की विभिन्न बीमारियों पर काफी कम दरों से इलाज किया जाएगा. इस प्रकार की सुविधाएं देने वाला यह देश का पहला सुपर स्पेशलिटी आइ-केयर हॉस्पिटल है. राज्य के सरकारी हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध नहीं होने वाले ऑपरेशन यहां उपलब्ध कराए गए हैं. सीजीएचएस (सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम) की दरों से भी सस्ती दरों में यहां ऑपरेशन व इलाज किए जाएंगे. यह हॉस्पिटल सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा. यहां करीब 18 विशेषज्ञ डॉक्टर पेशेंटों की सेवा व इलाज हेतु उपलब्ध रहेंगे l