नाशिक के महापौर ने दिए महत्वपूर्ण आदेश, ज्यादा बिल वसूलने वाले हॉस्पिटल रडार पर 

मुंबई, 29 मई : मरीजों से मनमाना बिल वसूलने और मरीजों को आर्थिक रूप से लूटने वाले हॉस्पिटलों में ताला जड़ दिया जाएगा।  यह चेतावनी महापौर सतीश कुलकर्णी ने दी है।  साथ ही सवाल किया है कि कॉर्पोरेट हॉस्पिटल इलाज कराने आने वाले मरीजों को लूटने के लिए आये है क्या ? मरीजों की मदद के लिए महापौर बांग्ला रामायण में हेल्पलाइन केंद्र शुरू किये जाने की उन्होंने जानकारी दी है।  उन्होंने नागरिकों से इस हेल्पलाइन पर फ़ोन करने की अपील की है।  वोक्हार्ट हॉस्पिटल में दो दिन पहले बड़ा आंदोलन हुआ था।  कोरोना मरीज के उपचार के दौरान कुछ कार्पोरेट कंपनियों दवारा  आर्थिक लूट की जा रही है।

हॉस्पिटल प्रशासन गुणवत्तापूर्ण सेवा देने के नाम पर नफाखोरी नहीं करे।  मनमाना बिल वसूल कर मरीजों को ठगने वाले हॉस्पिटल पर ताला जड़ दिया जाए।  यह निर्देश महापौर ने प्रशासन को दिया है. शहर के वोक्हार्ट हॉस्पिटल में मरीजों के साथ हो रही लूट को लेकर महापौर कुलकर्णी के बंगले रामायण पर भाजपा नेताओं की मनपा अधिकारियों के साथ बैठक हुई।  इस बैठक में विधायक प्रो देवयानी फरांदे, भाजपा शहराध्यक्ष गिरीश पालवे, सभागृह नेता सतीश सोनवणे, मनपा के मुख्य लेखापरीक्षक बोधिकिरण सोनकांबले और कार्पोरेट हॉस्पिटल में नियुक्त लेखपरीक्षक उपस्थित थे।

शिकायतकर्ताओं के लिए हेल्पलाइन ‘रामायण’ में

नागरिकों को उचित मदद मिले इसके लिए लेखापरीक्षक नियुक्त किया गया है।  मरीज और उनके परिवार वालों की परेशानी को देखते हुए महापौर कुलकर्णी ने अपने सरकारी बंगले रामायण में शिकायतकर्ताओं के लिए हेल्पलाइन केंद्र शुरू करने की घोषणा की है।  हॉस्पिटल के बिल को लेकर नागरिकों को कोई संदेह व शिकायत हो तो वे हेल्पलाइन पर संपर्क करे . इसके लिए आने वाले दो तीन दिनों में रामायण में नई व्यवस्था खड़ी कर हेल्पलाइन शुरू की जाएगी। भाजपा नेताओं ने बैठक करने के बाद आयुक्त कैलाश जाधव से भी मुलाकात की।

इस मौके पर महापौर के साथ भाजपा के पदाधिकारियों ने मुख्य लेखपरीक्षक पर नज़र रखने के लिए त्रि-सदस्यीय समिति गठित करने, सभी बिलों का लेखापरीक्षण विभाग के जरिये कराने, हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर पर नियंत्रण रखने के लिए व्यवस्था खड़ी करने, फार्मेसी के जरिये इसकी जांच कराने, बिलों की जांच के लिए अन्न व औषध विभाग की मदद लेने के सुझाव दिए। आयुक्त ने इन मांगों पर अमल करने का भरोसा दिया है। कार्पोरेट हॉस्पिटल दवारा मरीजों के साथ आर्थिक ठगी करने की शिकायतें बढ़ गई है. नियम के तहत बिल नहीं लेना और ज्यादा शिकायत वाले हॉस्पिटलों में सीधे ताले जड़ने के निर्देश प्रशासन को दिया गया है।

– सतीश कुलकर्णी, महापौर