अवैध धंधों को अभय देनेवाले फौजदार समेत 5 पुलिस वाले निलम्बित

नासिक। पुणे समाचार

सुरगणा तालुका के उम्बरथान क्षेत्र में फैलते अवैध धंधों पर नियंत्रण रखने में नाकाम साबित होने और लापरवाही बरतने को लेकर सुरगणा थाने के एक फौजदार (उपनिरीक्षक) समेत 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है। पुलिस अधीक्षक संजय दराडे ने बीती रात इसके आदेश जारी किए, जिससे नासिक पुलिस बल में खलबली मच गई है।

निलम्बित किये गए पुलिस वालों में उपनिरीक्षक एसएस माने, हवलदार एमके चारोसकर, पीके सहारे, सीएस दवन्गे, आईपी बर्डे आदि कक समावेश है। बीते कुछ दिनों से उम्बरथान औऱ आसपास के इलाकों में अवैध धंदे जोरशोर में चल रहे हैं। इन्हें बन्द कराने की मांग को स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार नजरअंदाज किया जाता रहा। इन धंधों को निलंबित किए गए पुलिस वालों का समर्थन रहने की जानकारी सामने आने के साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय से उनके खिलाफ निलम्बन की कार्रवाई की गई।