Navi Mumbai Crime | नवी मुंबई में कराटे बेल्ट से गला घोंटकर मां की हत्या, घटना को आत्महत्या दिखाने की कोशिश

मुंबई (Mumbai News) – नवी मुंबई (Navi Mumbai Crime) में एक चौंकाने वाली घटना में 15 वर्षीय लड़की जिसने पिछले सप्ताह एसएससी (SSC) की परीक्षा पास की थी उसने अपनी 40 वर्षीय मां की कराटे बेल्ट (Navi Mumbai Crime) से गला दबाकर हत्या (Murder) कर दी। पुलिस (Police) ने सोमवार को कहा कि पढ़ाई को लेकर हुए एक विवाद के बाद लड़की ने कराटे बेल्ट से अपनी मां की गला घोंटकर हत्या कर दी।

दरअसल मां अपनी बेटी को डॉक्टर बनाना चाहती थी, इसके लिए वह बेटी से प्रवेश परीक्षा की पढ़ाई के लिए कहती थी। वह बेटी से नीट की तैयारी करने को कह रही थी। मां के रोज-रोज पढ़ाई के लिए कहने से तंग आकर बेटी ने उनकी निर्मम हत्या (Murder) कर दी। फिलहाल रबाले पुलिस (Rabale Police) ने नाबालिग बेटी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। रबाले पुलिस स्टेशन (Rabale Police Station) के जांच अधिकारी, सहायक पुलिस निरीक्षक दिनेश पाटिल (Assistant Police Inspector Dinesh Patil) ने कहा कि घटना 30 जुलाई को हुई, जब लड़की कथित तौर पर इसे आत्महत्या (Suicide) के रूप में साबित करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन शव परीक्षण रिपोर्ट (पोस्टमार्टम) ने हत्या की पुष्टि कर दी।

एपीआई अविनाश महाजन (API Avinash Mahajan) ने बताया कि 30 जुलाई को शैलेष पवार नाम के व्यक्ति ने सूचना दी कि ऐरोली में रहने वाली उनकी बहन शिल्पा जाधव ने अपने फ्लैट का दरवाजा बंद कर लिया है। पुलिस (Police) की मदद से जब दरवाजा खोला गया, तो पाया कि उनकी 15 वर्षीय भांजी और 6 वर्षीय भांजा जमीन पर बैठे हैं, लेकिन बेडरूम का दरवाजा बंद है। इसे तोड़ने के बाद पाया गया कि शिल्पा जाधव (Shilpa Jadhav) के गले से कराटे ड्रेस का बेल्ट लिपटा हुआ है और वह जमीन पर बेसुध पड़ी है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत उन्हें मनपा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की ओर से कड़ाई से पूछताछ के दौरान रविवार शाम को शिल्पा की 15 वर्षीय बेटी ने अपनी मां की हत्या (Murder) किए जाने की बात कुबूल की।

उसने पुलिस को बताया कि मां उस पर पढ़ने के लिए दबाव बना रही थी। इसके बाद रविवार रात को रबाले पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर बेटी को हिरासत में ले लिया।

 

 

Pune Crime | पुणे के भवानी पेठ में 84 लाख रुपए की ठगी मामले में ओसवाल मां-बेटे के खिलाफ FIR

Crime in Shirur | शिरूर में चौंकाने वाली घटना ! भूमि विवाद भाई ने की भाई की हत्या