पाकिस्तान लौट रहे नवाज शरीफ और मरियम नवाज, अबुधाबी में हो सकते हैं गिरफ्तार

लंदन। समाचार ऑनलाइन

भ्रष्टाचार मामले में जेल की सजा पाए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज पाकिस्तान के लिए रवाना हो गए हैं। दोनों शुक्रवार शाम तक लाहौर पहुंच सकते हैं। हांलाकि यह भी माना जा रहा है कि नवाज और मरियम को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अबू धाबी हवाई अड्डे पर ही गिरफ्तार किया जा सकता है। नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज को गिरफ्तार करने के लिए एक 16 सदस्यीय टीम बनाई गई है। शरीफ और मरियम को पाकिस्तान की एक अदालत ने एवनफील्ड अपार्टमेंट मामले में दोषी ठहराते हुए 10 और 7 साल की सजा सुनाई है। दोनों को रावलपिंडी के अदियाला जेल में रखा जाएगा।

पत्नी को अल्लाह के भरोसे छोड़ रहा हूं

बीते कई दिनों से नवाज शरीफ लंदन में अपनी बीमार पत्नी कुलसुम के पास थे। उन्होंने कहा कि वह अपनी बीमार पत्नी को लंदन में अल्लाह के भरोसे छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं जेल में डाले जाने या फांसी पर चढ़ाए जाने की परवाह किए बिना पाकिस्तान लौट रहा हूं।

आने वाली पीढ़ियों के लिए कुर्बानी

शरीफ ने कहा, मैं यह कुर्बानी पाकिस्तान और आनेवाली पीढ़ियों के लिए दे रहा हूं। साथ मिलकर पाकिस्तान की तकदीर बनाएंगे। बता दें कि भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने नवाज शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के शेष दो मामलों को किसी और जवाबदेही अदालत में स्थानांतरित करने की उनकी याचिका गुरुवार को खारिज कर दी।