बिहार में  नक्सली कांग्रेस की मदद कर रहे हैं : सुशील मोदी 

पटना : समाचार ऑनलाइन – उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी  ने ट्वीट कर कहा है कि आंतरिक सुरक्षा और समावेशी विकास के लिए खतरा बने नक्सलियों को बढ़ावा देने के साथ शहरी नक्सलियों को विश्विद्यालयों में स्थापित करने वाली कोंग्रस ने मध्य प्रदेश के चुनावी घोषणा पत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे देश भक्त संगठन शाखाओ पर प्रतिबन्ध लगाने का वादा कर अपना खतरनाक चेहरा उजागर किया है ।
मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि बिहार में जिस लालू प्रसाद यादव ने वामपंथियों-नक्सलियों को बढ़ावा देकर गांव-गरीब तक खुशहाली को पहुंचने नहीं दिया था, वे अब चारा घोटाले मामले में जेल में हैं और परिवार किसी न किसी रूप में उनके किये का परिणाम भुगत रहा है । वहीं, मोदी ने लोक पर्व छठ की सफलता के लिए देश-विदेश के करोड़ों  लोगों को शुभकामना दी ।
बिहार में इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति हो रही है । तेजस्वी यादव जहा  हर दिन नीतीश कुमार की सरकार ले कामकाज  सवाल उठा रहे हैं वही बीजेपी भी राजद पर सवाल खड़ा कर उसे घेरने की कोशिश में जुटी है. लालू प्रसाद यादव इन दिनों जेल में बंद है इसलिए तेजस्वी को निशाना बनाया जा रहा है. वही कोंग्रस की नीतियों पर सवाल खड़े कर उसकी राजनीतिक जमीन को खिसकाने की कोशिश की जा रही है ।