NCB officer Sameer Wankhede | समीर वानखेडे का नवाब मलिक को जवाब; कहा- मेरे मूल गांव जाएं और बर्थ सर्टिफिकेट की जांच करें

मुंबई (Mumbai News) : NCB officer Sameer Wankhede | आर्यन खान मामले (Aryan Khan Case) में कई नए-नए खुलासे होते दिख रहे हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता और मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ये लगातार एनसीबी (NCB) के अधिकारी समीर वानखेडे (NCB officer Sameer Wankhede) पर आरोप लगा रहे हैं। इसलिए राजनीतिक गलियारों में जोरदार चर्चा होने लगी है। मलिक ने समीर वानखेडे (Sameer Wankhede) पर निजी हमला किया है। साथ ही उन्होंने ट्विटर पर एक क्रॉप फोटो सहित बर्थ सर्टिफिकेट का फोटो भी ट्वीट के माध्यम से शेयर किया है। इसके बाद समीर वानखेडे ने प्रतिक्रिया दी है।

 

मलिक (Nawab Malik) ने ट्वीटर पर एक क्रॉप फोटो शेयर किया है। उस पर कैप्शन दिया है पहचान कौन? यह फोटो समीर वानखेडे का है, ऐसा कहा जा रहा है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि यह उनकी पहली शादी का फोटो है। मलिक ने फोटो क्रॉप पर शेयर किया है अब इसक पूरा फोटो वायरल हो रहा है। वहीं अभी समीर वानखेडे (Sameer Wankhede) ने इस विषय पर प्रतिक्रिया दी है। मलिक द्वारा ट्वीट किए बर्थ सर्टिफिकेट के फोटो पर समीर वानखेडे ने मलिक को उत्तर दिया है।

 

एनसीबी अधिकारी समीर वानखेडे (NCB officer Sameer Wankhede) ने कहा कि मेरे बारे में झूठे दस्तावेज पेश किए जा रहे हैं। हम इसे चैलेंज करेंगे। मेरे मूल गांव जाओ और इसकी जांच करो। जो बर्थ सर्टिफिकेट (Birth Certificate) सोशल मीडिया (Social Media) पर पब्लिश किया जा रहा है वो झूठा है, ऐसा समीर वानखेडे ने कहा है। उन्होने कहा कि वो इसका कानूनी जवाब देंगे। इस बारे में हम जल्द ही खुलासा करेंगे।

 

Pune News | सामाजिक एकता को तोड़ने की कोशिश कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं- कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पाटोले