Pune News | महंगाई व ईंधन दरवृद्धि के खिलाफ शिवसेना का शिव आक्रोश आंदोलन

पिंपरी, संवाददाता। Pune News | महंगाई और रोजाना हो रही ईंधन दरवृद्धि के और केंद्र सरकार (Central Government) की गलत नीतियों के खिलाफ पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) शहर शिवसेना (Shiv sena) की ओर से सोमवार को शिव आक्रोश जन आंदोलन’ (Shiv Akrosh Jan Andolan) किया गया। शहरप्रमुख सचिन भोसले (Sachin Bhosle) के नेतृत्व में पिंपरी स्थित पुण्यश्लोक आहिल्याबाई होलकर चौक से भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक (Pune News) तक बैलगाड़ी में चारपहिया वाहन रखकर और काली पट्टी बांधकर रैली निकाली गई। ईंधन (Fuel) और गैस (Gas) व जीवनाश्यक वस्तूओं की दरवृद्धि के विरोध में महिलाओं ने चूल्हे पर रोटियां सेंककर केंद्र सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की। भाजपा (BJP) औऱ केंद्र सरकार विरोधी नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
इस आंदोलन (Protest) में सांसद श्रीरंग बारणे (MP Shrirang Barne), शिवसेना प्रदेश संगठक गोविंद घोलवे ( Shiv Sena state organizer Govind Gholwe), पूर्व विधायक गौतम चाबुकस्वार, महिला संपर्क प्रमुख वैशाली सूर्यवंशी,  जिला संगठक सुलभा उबाले, शैलजा खंडागले, वैशाली मराठे, उपजिला प्रमुख निलेश मुटके, युवासेना शहर संगठक विश्वजित बारणे, अल्पसंख्यक सेल शहर अध्यक्ष-दस्तगिर मनियार, डॉ. जावेद अत्तार, शहर संघटक-संपत पवार, रोमी संधू, भाविक देशमुख, बशीर सुतार, सचिन सानप, विशाल यादव, विधानसभा प्रमुख राजेश वाबले, अनंत कोन्हाले, विभागप्रमुख दीपक कांबले, अनिल पारचा, अनिता तुतारे, कल्पना शेटे, शशिकला उभे, माऊली जगताप, निलेश हाके, पंकज दिक्षित, तुषार नवले, पांडुरंग पाटील, अमोल निकम, नवनाथ तरस, हरेश नखाते, संतोष पवार, सुधाकर नलावडे, अनिल सोमवंशी, शैलेश मोरे, राजेंद्र तरस, रूपेश कदम, नगरसेवक अमित गावडे, मिनल यादव, रेखा दर्शिले, अश्विनी वाघमारे, महादेव गव्हाणे, सुरेखा बोरूडे, कैलास नेवासकर आदि शामिल (Pune News) थे।

 

 

Pune News | पुणे मनपा पर पहले की तरह कांग्रेस का झंडा फहराएं: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले