अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते रखना चाहता है नेपाल : केपी ओली 

काठमांडू : समाचार ऑनलाइन – नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने शनिवार को कहा कि उनका देश सभी पड़ोसी देशों के साथ दोस्ताना और सहयोगात्मक रिश्ते कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है, जो समानता और परस्पर सम्मान की भावना पर आधारित हो। एशिया प्रशांत सिखर सम्मलेन नेपाल 2018 के शुरूआती सत्र को सम्बोधित करते हुए पीएम ओली ने कहा कि नेपाल सामाजिक एवं आर्थिक विकास के तीव्र पथ पर आगे बढ़ने को प्रयासरत है, जिसमे समाज के सभी वर्गों एवं सभी क्षेत्रों के लोगों का विकास शामिल है। उन्होंने कहा कि हम शांतिप्रिय और समृद्ध नेपाल के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में बढ़ रहे हैं।

पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंधों की वकालत करते हुए नेपाल के पीएम ओली ने कहा कि सभी पड़ोसी देशों के साथ दोस्ताना और सहयोगात्मक रिश्ते कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है, जो समानता और आपसी सम्मान की भावना पर आधारित हो। शांति और सद्भाव के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि किसी प्रकार के संघर्ष को आपसी सम्मान एवं सद्भाव, मेल-मिलाप, समानता और बातचीत के जरिये सुलझाया जा सकता है । यहां तक की सशस्त्र संघर्ष का भी समाधान इसी भावना से निकल सकता है और नेपाल इसका उदाहरण है।

नेपाल के प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया में आज जैव प्रौद्योगिकी, परिवहन, संचार, सूचना प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति हासिल की जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय कारोबार, सांस्कृतिक आदान-प्रदान तेज़ी से बढ़ रहे हैं।  इन बदलावों के परिणामस्वरूप जीवन की गुणवत्ता बेहतर हुई है, लेकिन इन उपलब्धियों के बावजूद हमारे सामने कई चुनौतियां खड़ी हैं।  उन्होंने कहा कि गरीबी और अशिक्षा आज भी सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। तमाम प्रयासों के बावजूद आज भी लाखों लोग गरीबी और अशिक्षा से प्रभावित है। ओली ने कहा कि जलवायु परिवर्तन एवं मानव निर्मित आपदाओं के कारण पृथ्वी के समक्ष बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है। जलवायु परिवर्तन ने हमारे अस्तित्व के सामने चुनौती पेश की है। पहाड़ी क्षेत्रों के लिए यह बड़ा खतरा बन गया है।