‘इस’ दिन होगा देश का सबसे बड़ा सैटलाइट लॉच ,नेट स्पीड होगी दोगुनी

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन- दुनियाभर में इंटरनेट के यूजर्स बढ़ रहे हैं। जिस गति से इंटरनेट यूजर्स बढ़ रहे हैं उसी के साथ-साथ इंटरनेट की स्पीड भी बढ़ती जा रही है इसलिए देश के सबसे भारी सैटलाइट जीसैट-11 की लॉन्चिंग की तैयारी अपने आखिरी चरण में है। इसे यूरोप के एरियन-5 रॉकेट के जरिए बुधवार सुबह फ्रेंच गयाना से प्रक्षेपित किया जाएगा। यूरोपियन स्पेस ट्रांसपॉर्टर एरियनस्पेस ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि लॉन्चिंग 5 दिसंबर की सुबह 2.07 से 3.23 के बीच होगी।

इस कम्युनिकेशन सैटलाइट का वजन 5854 किलोग्राम है। इसके जरिए देश में इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाने में मदद मिलेगी। सैटलाइट की लॉन्चिंग पहले साल की शुरुआत में होनी थी, लेकिन इसरो ने इसके सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी देखने के बाद इसे फ्रेंच गुयाना से जांच के लिए वापस मंगवा लिया। जीसैट-11 को बुधवार को लॉन्च किया जाएगा और जीसैट-20 को अगले साल प्रक्षेपित किया जाना है। उन्होंने कहा, ‘साथ में ये सभी सैटलाइट देश को उच्च-गति वाले इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएंगे, विशेषकर ग्रामीण इलाकों में, और डिजिटल डिवाइड को खत्म करेंगे।’

जीसैट-11 ग्रामीण और नजदीकी द्वीप इलाकों में मल्टी-स्पॉट बीम कवरेज देने के लिए तैयार किया गाया है। यह देश में पहले से मौजूद इनसैट या जीसैट सैटलाइट सिस्टम की तुलना में यूजर्स को ज्यादा स्पीड देगा। यह नई-पीढ़ी के ऐप्लिकेशन को प्रदर्शित करने के लिए प्लैटफॉर्म भी उपलब्ध कराएगा। भारी-भरकम सैटलाइट इतना बड़ा है कि प्रत्येक सोलर पैनल चार मीटर से ज्यादा लंबे है, जो कि एक बड़े रूम के बराबर है।

सैटलाइट को सबसे पहले जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑरबिट में रखा जाएगा। भारत के जीसैट-11 के अतिरिक्त एरियन-5 वाहन कोरिया एयरोस्पेस रिसर्च इंस्टिट्यूट का जियो-कॉम्पसैट-2भी लॉन्च करेगा।