MAGGI ALERT: नेस्ले ने स्वीकारा मैगी में था जहरीला पदार्थ “लेड”

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – मैगी के विज्ञापन में “दो मिनट में तैयार” होने का टैग लाइन काफी फेमस है। आज ज्यातर बच्चों के साथ-साथ कई लोग मैगी के दीवाने है। मैगी पॉपुलर फास्‍ट फूड खाना है। मैगी में जहरीला पदार्थ लेड पाए जाने का मामला कई बार सुर्खियों में आया। इसके बाद इस पर खूब हाय तौबा मची। हालांकि पहले नेस्ले को इस पर क्लीन चिट मिल गई थी, लेकिन एक बार यह मामला फिर खुलने पर नेस्ले प्रोडक्ट मैगी पर बैन का खतरा मंडरा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान अब नेस्ले ने स्वीकारा है कि मैगी में लेड की मात्रा थी। आज इस मामले की सुनवाई हो रही थी, तब नेस्‍ले की ओर से पेश हुए वकीलों ने इस बारे में स्‍वीकारोक्ति की।

नेस्‍ले वकील और जजों की बातचीत –
सुनवाई के दौरान नेस्‍ले की ओर से पेश हुए वकील ने कहा कि इसमें ‘निर्धारित सीमा’ के भीतर ही सीसा था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट के जज ने सवाल किया कि आखिर वह ऐसा नूडल क्‍यों खाएं, जिसमें किसी भी स्‍तर पर सीसा पाया जाता हो।

कोर्ट ने मैगी में लेड की मात्रा को लेकर एनसीडीआरसी द्वारा दर्ज कराए गए मामले पर सुनवाई की। कंपनी के वकीलों की इस स्वीकारोक्ति के बाद सरकार बनाम नेस्ले की लड़ाई एक बार फिर जोर पकड़ेगी। कोर्ट ने मैगी में सीसा पाए जाने के मुद्दे पर नेस्ले के खिलाफ एनसीडीआरसी में आगे की कार्यवाही को अनुमति दे दी। जिस पर उसने पहले रोक लगा दी थी।

स्वास्थ्य सुरक्षा के मानदंडों को पूरा नहीं कर पाने के कारण पिछले साल काफी टन मैगी को नष्ट कर दिया गया था। जिसके बाद सरकार ने नेस्ले से मुआवजे के तौर पर 640 करोड़ रुपये की भी मांग की थी।