शिक्षा समिति में नए 9 सदस्यों की नियुक्ति

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पिंपरी चिंचवड मनपा की शिक्षा समिति में नए नौ सदस्यों की नियुक्तियां गुरुवार को सर्व साधारण सभा में की गई। सभागृह में दलीय संख्याबल के अनुसार सत्तादल भाजपा को सर्वाधिक पांच, राष्ट्रवादी कांग्रेस को तीन और शिवसेना को एक सीट मिली है। इसके अलावा शहर सुधार समिति की सदस्यता से भाजपा की आशा शेंडगे और शिवसेना की रेखा दर्शले द्वारा इस्तीफा दिए जाने से रिक्त सीटों पर भी नई नियुक्तियां की गई।
महापौर राहुल जाधव की अध्यक्षता में संपन्न हुई सर्वसाधारण सभा में शिक्षा समिति में भाजपा की चंदा लोखंडे, सागर गवली, निर्मला गायकवाड, मनीषा पवार, शशिकांत कदम, राष्ट्रवादी काँग्रेस की वैशाली कालभोर, सुलक्षणा धर, भाऊसाहेब भोईर औऱ शिवसेना की रेखा दर्शले की नियुक्ति की घोषणा की गई। समिति के पहले वर्ष नियुक्त सदस्यों का एक साल का कार्यकाल समाप्त होने से ये नई नियुक्तियां की गई।
इस सभा में सभागृह नेता एकनाथ पवार ने भाजपा, विपक्षी दल के नेता दत्ता साने ने राष्ट्रवादी कांग्रेस और शिवसेना के गुटनेता राहुल कलाटे ने शिवसेना सदस्यों के नामों की सूची महापौर राहुल जाधव को सौंपी। इसके अनुसार महापौर ने नए सदस्यों के नियुक्ति की घोषणा की। शहर सुधार समिति की रिक्त दो सीटों पर भाजपा की शर्मिला बाबर और शिवसेना के सचिन भोसले के नियुक्ति की घोषणा की गई। आशा शेंडगे और रेखा दर्शले द्वारा इस्तीफा दिए जाने से ये दो सीटें रिक्त थी।