सभा स्थगन के मुद्दे पर सत्तादल भाजपा में मतभेद

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – कचरा निपटारे की भीषण बन गई समस्या पर विपक्षी दलों के आक्रामक रुख को भांपते हुए सर्वसाधारण सभा स्थगित करने का रास्ता अपनाने वाले सत्तादल भाजपा ने गुरुवार को पुनः सभा स्थगित करने का फैसला किया। इस पर विपक्षी दलों के साथ सत्तादल के सदस्यों ने भी कड़ी आपत्ति जताई। खुद उपमहापौर सचिन चिंचवड़े ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए शहर के गंभीर मसलों पर चर्चा को जरूरी।बताया। नतीजन 20 अगस्त की बजाय 6 अगस्त तक के लिए यह सभा स्थगित की है।
पिंपरी चिंचवड मनपा की गत माह की सर्वसाधारण सभा स्थगित की गई थी, जिसका कामकाज आज होना था। कचरे की गंभीर समस्या पर घमासान से बचने के लिए सत्तादल ने गत माह यह रास्ता अपनाया था। आज महापौर राहुल जाधव की अध्यक्षता में सभा का कामकाज शुरू हुआ। आरंभ में शिक्षा समिति में नौ और शहर सुधार समिति में दो सदस्यों की नियुक्तियां की गई। इन दो प्रस्तावों के बाद वरिष्ठ नगरसेविका सीमा सावले ने दिल्ली की भूतपूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि अर्पित कर आज की सभा 20 अगस्त तक स्थगित करने का प्रस्ताव पेश किया।
इस स्थगन प्रस्ताव पर उपमहापौर सचिन चिंचवडे ने कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि, श्रद्धांजलि प्रस्ताव पर कोई ऐतराज नहीं है। मगर शहर में कचरा निपटारा समेत कई समस्याएं गंभीर रूप धारण कर गई हैं। उनपर चर्चा होने बेहद जरूरी है। ऐसे में 20 अगस्त तक सभा स्थगित रखना उचित न होगा, उसकी बजाय दो दिन के लिए सभा स्थगित की जाय। शिवसेना गुटनेता राहुल कलाटे ने भी उपमहापौर का समर्थन किया। जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नगरसेवक भाऊसाहेब भोईर ने शहर बड़े व ज्वलंत मसलों पर विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले विशेष महासभा बुलाने की मांग की। इस पर सत्तादल का पक्ष रखते हुए सभागृह नेता एकनाथ पवार ने कहा कि, कचरा मसले पर चर्चा करने की तैयारी हमारी पहले भी थी और आज भी है। परंतु अगर आज कांग्रेस नेता को श्रद्धांजलि का यह प्रस्ताव न दिया होता तो हम पर पक्षीय भेदभाव का आरोप लगता।