नया सस्पेंस, उर्मिला मातोंडकर आज शिवसेना में शामिल होंगी क्या ? प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी घोषणा 

 

मुंबई, 1 दिसंबर 

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में प्रवेश करेगी।  इस तरह की जोरदार चर्चा हो रही है।  आज मुख्यमंत्री  उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में उर्मिला मातोंडकर के शिवसेना में शामिल होने की बात लगभग साफ हो गई है।  लेकिन उनकी पार्टी में प्रवेश को लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है।

शिवसेना में प्रवेश करने से पहले आज उर्मिला मातोंडकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी राजनीतिक गतिविधि कैसी और किस राजनीतिक दल से करेगी। इस संदर्भ में घोषणा करेगी।  लेकिन इन सबके बीच उर्मिला के शिवसेना में जाने को लेकर भ्रम बना हुआ है।  एक न्यूज़ पेपर ने खबर छापी है कि उर्मिला शिवसेना में प्रवेश नहीं करेगी।  शिवसेना नेता संजय राऊत और अनिल परब ने कहा है कि उर्मिला सेना में प्रवेश करेगी।  ऐसे में उर्मिला का क्या रुख रहता है ये देखना महत्वपूर्ण होगा।

शिवसेना ने इससे पहले उनका नाम राज्यपाल नियुक्त विधायक की सूची में शामिल किया था।  ऐसे में राज्यपाल की मंजूरी मिलने  के बाद वह शिवसेना की तरफ से विधान परिषद् से राजनीतिक पारी शुरू करेगी।  इससे पहले उन्हें शिवसेना में अधिकृत रूप से शामिल होना होगा।

ऐसे में कहा जा रहा है कि आज उर्मिला मातोंडकर शिवसेना पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना ज्वाइन करेगी।  उर्मिला के शिवसेना में आने से उनकी पार्टी का महिला विंग अधिक मजबूत होगा।