नवनियुक्त पुलिस आयुक्त ने वाहन चोरी के लिए लोगों को ठहराया कुसूरवार

पुणे | समाचार ऑनलाइन

नवनियुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के. व्यंकेटशम ने साफ़ किया है कि अपराधियों के खिलाफ नागपुर नहीं बल्कि पुणे पैटर्न को ही अमल में लाया जाएगा। सोमवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि नागपुर पैटर्न से हमने काफी अनुभव लिया है, अब पुणे पैटर्न पर काम करने का अनुभव लेना है। शहर में बढ़ते क्राइम को कम करना और नागरिकों को अच्छी सुविधा उपलब्ध कराना हमारा मकसद है। वाहन चोरी से जुड़े सवाल पर पुलिस कमिश्नर ने अप्रत्यक्ष तौर पर आम लोगों को ही कुसूरवार ठहराया। डॉ. व्यंकटेशम ने कहा कि लोग महंगी गाड़ियों के लिए काफी खर्चा करते हैं, लेकिन महंगे लॉक लगवाने से कतराते हैं, इसलिए शहर में वाहन चोरी के मामले बढ़े हैं। लोगों को इस बारे में खास ट्रेनिंग देने की ज़रूरत है।

[amazon_link asins=’B00NXG86UE,B00OJZPB8I,B010M5MORO’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5f8ba91d-997d-11e8-b459-af5cec09cc3f’]

ऐसा पहली बार हुआ…

खास बात ये रही कि पुलिस आयुक्त डॉ. के. व्यंकटेशम ने केवल अपनी बात ही नहीं कही, बल्कि मीडियाकर्मियों से भी जाना कि बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने के लिए क्या कदम उठाये जा सकते हैं। इससे कहीं न कहीं यह संदेश जाता है कि आयुक्त अपराधियों पर शिकंजा कसने से पहले पूरी तैयारी करना चाहते हैं। संभवतः ऐसा पहली बार हुआ है कि पुणे पुलिस कमिश्नर ने पत्रकारों से अपराध को कम करने और बेहाल ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने के लिए सुझाव मांगे।

हेलमेट पहनने की अपील

नवनियुक्त पुलिस आयुक्त ने सुरक्षित सफ़र के लिए शहरवासियों से हेलमेट पहनने की अपील की है। उन्होंने कहा कि टू-व्हीलर राइडर्स को हेलमेट इस्तेमाल करना चाहिए, ये उनकी सुरक्षा के लिए। गौरतलब है कि पुणे में हेलमेट को लेकर पुलिस सख्त नहीं है, अब नए कमिश्नर के राज में क्या पुलिस सख्त हो पायेगी ये देखने वाली बात होगी।