पुणे में महिला एनजीओ कर्मी ने किया नाबालिग बच्ची का यौन शोषण

पुणे : समाचार ऑनलाइन

पुणे में एक 13 साल की बच्ची के साथ एक महिला द्वारा यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। एक गैर-सामाजिक संस्था (एनजीओ) में कार्य करने वाली महिला द्वारा बच्ची का यौन शोषण किया जा रहा था। पीड़ित बच्ची ने खुद इसका खुलासा किया है। बच्ची अनाथ है, इसी वजह से उसे शहर की एक प्रतिष्ठित संस्था में रखा गया था। बच्ची द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाये जाने के बाद सनसनी फैल गई है। फ़िलहाल संबंधित महिला के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है।

दिखाई हिम्मत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्ची को भुगांव स्थित संस्था में रखा गया था। आरोपी महिला बार-बार बच्ची का यौन शोषण किया करती थी। किसी तरह हिम्मत जुटाकर बच्ची वहां से भागने में कामयाब हुई और सीधे अपने एक परिचित के घर गई। वहां उसने अपने शोषण के बारे में बताया, जिसके बाद पुलिस को इस मामले से अवगत कराया गया। फरासखाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पहले केस दर्ज किया और फिर उसे पौड पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दिया।

…तो सामने नहीं आता मामला
पीड़ित बच्ची ने बताया कि आरोपी महिला उसके साथ अश्लील हरकतें करती थी और धमकी देती थी कि वो इस बारे में किसी को न बताये। रोज़-रोज़ होने वाले शोषण से तंग आकर बच्ची ने हिम्मत जुटाई और मौका मिलते ही पुणे के भुगांव इलाके में स्थित संस्था से भागकर अपने परिचित के घर पहुंच गई। अगर बच्ची हिम्मत नहीं जुटाती तो शायद यह मामला कभी सामने आता ही नहीं।