बच्चा चोरी के वायरल वीडियो का कराची कनेक्शन!

समाचार ऑनलाइन

बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बच्चे चोरी करनेवाली गैंग का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसके चलते बच्चा चोरी की अफवाहों के कारण देशभर में कई दर्दनाक घटनाएं घट रही हैं। ताजा घटना महाराष्ट्र के धुले का है जहां बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने पांच लोगों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को 24 घन्टे भी नहीं बीते कि महाराष्ट्र के ही मालेगांव में दूसरी घटना घटी। इसमें भी बच्चा चोरी के शक में चार लोगों को पीट पीट कर अधमरा कर दिया गया। इन घटनाओं की वजह बच्चा चोरी से जुड़ा एक वीडियो है जिसके चलते इस तरह की अफवाहें फैल रही हैं। अब इस वीडियो का पाकिस्तान कनेक्शन रहने की चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है।

बीबीसी इंडिया ने एक खबर के जरिये दावा किया है कि, भारत में बच्चा चोरी से जुड़ा जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है औऱ उसके चलते फैल रही अफवाहों के कारण देशभर में कई दर्दनाक मौतें हुई हैं, वह पाकिस्तान का है। भारत में वायरल हुआ ये फ़ेक वीडियो दरअसल पाकिस्तान के कराची शहर का है। पूरा वीडियो देखें तो साफ़ हो जाता है कि ये किडनैपिंग का नहीं बल्कि बच्चों की हिफ़ाज़त को बढ़ावा देने के लिए तैयार किये गए एक सोशल कैंपेन का वीडियो है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो का आख़िरी हिस्सा हटाकर इसे वायरल किया गया है। असल में वीडियो के आख़िर में ये संदेश दिया गया था कि कराची में घर से बाहर खेलने निकले बच्चों का चोरी होना बेहद आसान है, इसलिए उनकी हिफ़ाज़त करें।

इस वीडियो को कराची एडवरटाइज़िंग नाम की एक कंपनी ने तैयार किया था। वीडियो के निर्माता हैरान हैं कि भारत में कैसे इस वीडियो का ग़लत इस्तेमाल किया गया कंपनी से जुड़े असरार आलम कहते हैं, ये बहुत हिला देने वाली ख़बर है। मैं कैसा महसूस कर रहा हूं ये बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं उस शख़्स का चेहरा जरूर देखना चाहता हूं जिसने इस ख़राब मक़सद के लिए हमारा वीडियो इस्तेमाल किया। इस वीडियो के ज़रिये लोगों में जागरूकता फैलाने का मकसद था। मगर लोग इसे ग़लत तरीक़े से इस्तेमाल कर रहे हैं। लोग मर रहे हैं, मारे जा रहे हैं, इसके ज़िम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। भारत में हुई घटनाओं ने हमारी कोशिश को नाकाम कर दिया है।

भारत में ऐसे ही कई अन्य फ़ेक वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। इनके कारण फैली अफ़वाहों की वजह से बीते कुछ महीनों में आठ लोगों को भारत के अलग-अलग हिस्सों में भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला। ताजा मामला महाराष्ट्र के धुले का है। साकरी तहसील के राइन पाड़ा गांव में ग्रामीणों को शक था कि कुछ लोग बच्चे चोरी करके ले जा रहे हैं, इसके बाद उन्होंने सभी पांच लोगों को घेर लिया और उन्हें बेरहमी से मार डाला। हिलाकर रख देने वाली यह घटना धुले जिले के है। इसके तुरंत बाद मालेगांव में भी बच्चा चोरी के शक में लोगों की भीड़ ने चार लोगों को पीट पीटकर अधमरा कर दिया। अगर पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो शायद ये बच न पाते। इससे पहले महाराष्ट्र के ही नन्दूरबार और कर्नाटक के बेंगलुरु में इस तरह की घटनाएं घट चुकी है। ऐसे में सोशल मीडिया पर पोस्ट, वीडियो, फ़ोटो के जरिए फैलनेवाली अफवाहों की रोकथाम सबसे बड़ी चुनौती बन गई है।