निर्भया केस : दोषियों की फांसी 7 जनवरी तक टली, पटियाला हाउस कोर्ट ने टाली सुनवाई

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप के दोषी अक्षय ठाकुर की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया। अब इस मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई। माना जा रहा था कि कोर्ट आज चारों दोषियों का डेथ वॉरंट जारी कर सकता है लेकिन, कोर्ट में अब सुनवाई टल गई है। इसके साथ ही अगली सुनवाई अब 7 जनवरी 2020 को होगी। इधर निर्भया की मां आशा देवी ने जल्द से जल्द फांसी देने के संबंध में याचिका दायर की है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने राहत नहीं मिलने पर अक्षय सिंह के वकील ए पी सिंह ने वो दया याचिका के लिए 14 दिन का समय चाहते हैं। लेकिन सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सात दिन का समय दिया जा सकता है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि समीक्षा करने के लिए सात दिन दिए जा सकते हैं और राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दायर करने के लिए एक सप्ताह का समय निर्धारित है। इस पर कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता निर्धारित समय के भीतर ही दया याचिका फाइल कर सकते हैं।

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि मैं आप लोगों को पूरा वक्त दे रहा हूं। इसीलिए 7 जनवरी तक तैयारी पूरी कर लें। इसके साथ ही कोर्ट ने जेल प्रशासन को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। फ़िलहाल पटियाला हाउस कोर्ट में डेथ वॉरंट पर सुनवाई टल गई है। अब इस मामले में 7 जनवरी 2020 को अगली सुनवाई होगी।